चीन में बड़ा हादसा, सीवेज पाइपलाइन फटने से सड़कों समेत लोगों पर बिखरा मल, कई वाहन क्षतिग्रस्त

viral video: इंटरनेट पर चीन में हुए एक बड़े हादसे का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप वाकई चौंक जाएंगे. वीडियो में एक सीवेज पाइपलाइन को फटते हुए देखा जा रहा है, वहीं पाइप्लाइन फटने के दौरान उसमें से निकला मल सड़क पर चल रही गाड़ियों समेत कई लोगों पर पड़ते हुए दिखाई दे रहा है. यह घटना चीन के नैनिंग शहर की है जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

calender

viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक न एक हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच इंटरनेट पर चीन का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप वाकई चौंक जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में एक सीवेज पाइपलाइन को फटते हुए देखा जा रहा है, वहीं पाइप्लाइन फटने के दौरान उसमें से निकला मल सड़क पर चल रही गाड़ियों समेत कई लोगों पर पड़ते हुए दिखाई दे रहा है. यह घटना चीन के नैनिंग शहर की है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  चीन के नैनिंग शहर में  हाल ही में लगाया गया सीवेज पाइप प्रेशर टेस्ट के दौरान फट गया, जिससे मानव मल 33 फीट ऊपर हवा में उछल गया. एक चौंकाने वाले डैशकैम वीडियो में पाइपलाइन विस्फोट के परिणामस्वरूप मानव मल का एक नारंगी फव्वारा दिखाई दिया. सड़क पर इतनी तेज बारिश हुई कि कार की विंडस्क्रीन लगभग टूट गई.  मोटरसाइकिल सवारों और पैदल चलने वालों को दुर्गंधयुक्त विस्फोट के बाद से गुजरना पड़ा. राहत की बात यह रही कि  इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. 

प्रेशर टेस्ट के दौरान हुई घटना

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह भीषण  घटना उस समय हुई जब निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी नई स्थापित सीवेज पाइप पर प्रेशर टेस्ट कर रहे थे. सीवेज पाइप में अचानक विस्फोट होने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. विस्फोट के बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया. हालांकि, नैनिंग नगरपालिका अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि यह विस्फोट निर्माण के दौरान हुई दुर्घटनावश क्षति के कारण हुआ. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस बीच सोशल मीडिया पर सीवेज पाइप्लाइन फटने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.  इस  वीडियो में एक  फव्वारे की तरह पाइपलाइन को फटते हुए देखा जा सकता है, जो गीजर जैसा दिखता है.  विस्फोट के बाद, सड़कें सीवेज के कचरे से भर गई.  इस बीच एक ड्राइवर ने  मीडिया से कहा, 'मेरी कार पीले रंग की हो गई है और उसमें से बदबू आ रही है.  मैं इसका इस्तेमाल जारी नहीं रख सकता.' वहीं  एक अन्य नाराज ड्राइवर ने कहा, 'मैं मल से भीग गया हूं.'

यूजर्स ने घटना का उड़ाया मजाक 

वहीं सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस घटना पर खूब मज़ाक उड़ाया और एक्स पर कई मीम्स और मज़ाकिया कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'एक घटिया स्थिति में फँस गया.'  दूसरे ने लिखा,  'मैं केवल उस अराजकता और सफाई की कल्पना कर सकता हूं जो इसके बाद होगी.' First Updated : Saturday, 28 September 2024