बाइक पर रील्स बनाना पड़ा भारी, 1 शख्स की मौत, देखें घटना का खौफनाक वीडियो
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में 2 शख्स मोटरसाइकिल पर रील्स बनाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए. दुखद यह रहा कि एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आईं. यह घटना महाराष्ट्र के धुले-सोलापुर राजमार्ग के बीड बाईपास पर हुई. वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @sanat_design नाम की आईडी से शेयर किया गया है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर नेम और फेम के लिए लोग अलग-अलग हरकतें कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है. इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो बड़ी तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ. जिसे देखने के बाद आपको हैरानी भी होगी और आपको तेज गुस्सा भी आएगा. वायरल हो रहे वीडियो में 2 शख्स मोटरसाइकिल पर रील्स बनाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए. दुखद यह रहा कि एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आईं. यह घटना महाराष्ट्र के धुले-सोलापुर राजमार्ग के बीड बाईपास पर हुई.
रील के चक्कर में गई जान
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @sanat_design नाम की आईडी से शेयर किया गया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दो शख्स बाइक पर बैठकर रील्स बना रहे हैं. ऐसे में बाइक चला रहा शख्स बगल में घूमकर मोबाइल में देखने लगता है, तभी देखते देखते ये दर्दनाक हादसा हो गया. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि हादसा कैसे हुआ? इस वीडियो को अब तक कई हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर कई यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
Two youths filming a reel on a moving bike met with an accident on Beed bypass, Dhule-Solapur highway. Sadly, one died on the spot, while the other was seriously injured.
— Sanat Singh (@sanat_design) July 6, 2024
Video Source: X pic.twitter.com/pUAbzXhtpJ
यूजर्स ने वीडियो पर किए कमेंट्स
इस बीच वायरल हो रहे वीडियो पर कई यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक यूजर्स ने लिखा, "इन्होंने ना तो हेलमेट पहना है और ना ही नियमों का पालन कर रहे हैं. बाइक चलाते समय सेल्फी ले रहे हैं तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "रील जिंदगी लील रही, ऐसा लग रहा जैसे लोग खुशी-खुशी खुदकुशी कर रहे हैं. वहीं एक ने लिखा, "इसीलिए कहा जाता है कि कोई गाड़ी छोटी हो या बड़ी लेकिन कभी भी ड्राइवर को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए."