ममता हुई शर्मसार, 20 महीने के बच्चे को मां ने जबरदस्ती पिलाई दारू और सिगरेट
Viral Video: असम से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां सिलचर की रहने वाली महिला पर अपने 20 महीने के बच्चे को जबरन सिगरेट और शराब पिलाने का आरोप है. महिला की बच्चे को नशीले पदार्थ खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख कर लोग काफी भड़क गए. लोगों ने वीडियो पर अपनी- अपनी राय भी दी. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी -कभी कुछ चीजें ऐसी वायरल हो जाती हैं जिसे देख कर या पढ़कर हैरानी हो जाती है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें असम में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. मां ने अपने 20 महीने के बच्चे को जबरन नशा करवाया.
सोशल मीडिया पर मां की ये करतूत काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखकर लोग मां को खूब खरी- खोटी सुना रहे हैं. इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मां को हिरासत में ले लिया गया है.
चाइल्ड हेल्पलाइन सेल को मिली जानकारी
असम के सिलचर में एक महिला ने अपने बच्चे के साथ जो कुछ भी किया, उसे जानकर लोग भड़क गए हैं. ये महिला अपने 20 महीने के बच्चे को सिगरेट और शराब पीने के लिए मजबूर कर रही थी. जब चाइल्ड हेल्पलाइन सेल को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और मां को घर से हिरासत में ले लिया गया.
In an absolutely disturbing incident, a woman has been found to allegedly force her 20-month-old child to smoke cigarettes and even drink alcohol. The incident took place in the Chengkuri area of Silchar on Wednesday night.
— ForMenIndia (@ForMenIndia_) June 15, 2024
The Child Helpline Cell received a complaint with… pic.twitter.com/fwPZ593pts
वीडियो देख भड़के लोग
मां के बच्चे के साथ ये हरकत की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर इस घटना की खबर फैलते ही लोगों में आक्रोश देखने को मिला. सोशल मीडिया के एक्स पर वायरल हुई वीडियो को देखकर लोगों महिला की कड़ी निंदा की. इसके अलावा महिला के खिलाफ सख्स कार्यवाई करने की मांग की. कुछ ने यह सुझाव भी दिया कि बच्चे को किसी प्यार करने वाले और जिम्मेदार परिवार को गोद दे दिया जाना चाहिए.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि महिला को मानसिक और भावनात्मक काउंसलिंग की जरूरत है, ताकि वो अपने व्यवहार को समझ सके और सुधार सके. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, महिला को इस हरकत के बाद मां कहलाने का कोई हक नहीं है. जबकि तीसरे यूजर का कहना है कि महिला को काउंसलिंग की जरूरत है. एक ने लिखा कि दिन गए जब महिलाओं को सहानुभूति और करुणा का प्रतीक माना जाता था. कुछ महिलाएं पुरुषों से भी बदतर हो गई हैं.