रोज सुबह 3 बजे पड़ोसी का मुर्गा करता था नींद हराम, तंग आकर शिकायत लिखवाने पहुंच गया शख्स
Viral News: केरल के पथानामथिट्टा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक बुजुर्ग शख्स अपने पड़ोसी के मुर्गे की रोजाना सुबह 3 बजे होने वाली तेज बांग से इतने परेशान हो गए कि उन्हें प्रशासन से शिकायत करनी पड़ी. यह अनोखी शिकायत इलाके में चर्चा का विषय बन गई.

Viral News: केरल के पथानामथिट्टा जिले से एक अनोखी शिकायत सामने आई है, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यहां एक बुजुर्ग शख्स अपने पड़ोसी के मुर्गे की लगातार बांग से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. मामला इतना गंभीर हो गया कि प्रशासन को भी इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा.
यह घटना पथानामथिट्टा जिले के एक गांव की है, जहां राधाकृष्ण कुरुप नाम के बुजुर्ग रोजाना सुबह 3 बजे पड़ोसी के मुर्गे की तेज बांग से नींद खराब होने से परेशान थे. आखिरकार, उन्होंने अधिकारी तक अपनी शिकायत पहुंचाई, जिसके बाद प्रशासन को इस अनोखे विवाद को सुलझाने के लिए कदम उठाने पड़े.
नींद हराम करने वाले मुर्गे के खिलाफ शिकायत
राधाकृष्ण कुरुप ने अपनी शिकायत अदूर रेवेन्यू डिविजनल ऑफिस (RDO) में दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी अनिल कुमार का मुर्गा रोजाना सुबह 3 बजे लगातार बांग देता था, जिससे उनकी नींद बाधित होती थी. खास बात यह थी कि कुरुप पहले से ही बीमार थे, जिससे उन्हें इस परेशानी का और भी अधिक सामना करना पड़ रहा था.
प्रशासन ने की जांच, मिला समाधान
शिकायत मिलने के बाद आरडीओ अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की. उन्होंने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया और फिर मौके का निरीक्षण किया. जांच में पाया गया कि अनिल कुमार ने अपने मुर्गों को घर की ऊपरी मंजिल पर रखा था, जिससे उनकी आवाज सीधी कुरुप के घर तक पहुंच रही थी. अधिकारियों ने भी यह स्वीकार किया कि मुर्गे की तेज बांग वास्तव में बुजुर्ग की शांति भंग कर रही थी.
प्रशासन का आदेश, मुर्गे को किया शिफ्ट
समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों ने अनिल कुमार को निर्देश दिया कि वह अपने मुर्गों को घर की ऊपरी मंजिल से हटाकर दक्षिणी हिस्से में ले जाएं. इस बदलाव से यह सुनिश्चित किया गया कि मुर्गे की बांग से राधाकृष्ण कुरुप को कोई परेशानी न हो.
इस अनोखी शिकायत के चलते यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. हालांकि, प्रशासन के हस्तक्षेप से यह समस्या सुलझ गई और दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद समाप्त हो गया.