Ajab-Gazab: शख्स ने बनाई मेंढकों की सेना, हज़ारों में से चुना एक सेनापति!

Ajab-Gazab: एक आदमी ने एक बहुत ही खास आर्मी तैयार की है, जिसके लिए एक सेनापति भी चुना है. सोशल मीडिया पर एक अनोखी सेना का वीडियो वायरल हो रहा है.

calender

Ajab-Gazab: दुनिया भर में शायद ही कोई ऐसा देश होगा, जिसमें आर्मी ना हो. सुरक्षा के लिए हर देश बहुत से पैसे खर्च करता है. क्योंकि यही वो आर्मी होती है जिसकी वजह से कोई भी देश आसानी से दूसरे देश पर हमला नहीं कर सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक अनोखी आर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं मेंढकों की आर्मी की. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लाखो की संख्या में लोग देख चुके हैं. वीडियो में मेंढकों की खेती होती दिखाई दे रही है. 

मेंढकों की सेना हो रही तैयार

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. किछ लोगों ने इसको मेंढकों की सेना बोला है. कुछ लोगों ने लिखा कि इको देखकर शरीर में सिहरन हो गई. वहीं एक यूजर ने इसकी सही जानकारी देते हुए लिखा कि 'वीडियो फ्रॉग ब्रीडर्स का है, जो मेंढक की खेती करते हैं.'

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. किछ लोगों ने इसको मेंढकों की सेना बोला है. कुछ लोगों ने लिखा कि इको देखकर शरीर में सिहरन हो गई. वहीं एक यूजर ने इसकी सही जानकारी देते हुए लिखा कि 'वीडियो फ्रॉग ब्रीडर्स का है, जो मेंढक की खेती करते हैं.'

मेंढकों को खाने के शौकीन लोग

दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं जो अजीब-अजीब जानवरों और कीड़ों को खाने के शौकीन होते हैं. इसी के चलते कई जगह पर अजीब कीड़ों की खेती की जाती है. कई देशों में मेंढक खाना पसंद करने वाले बहुत से लोग होते हैं. इसी लिए जहां पर मेंढक खाए जाते हैं वहां पर इनकी खेती की जाती है. छोटे-छोटे टैंक्स में मेंढक पाले जाते हैं, वहीं जब ये बड़े हो जाते हैं तो इनकी मांस बेचा जाता है. मेंढक को चीन इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया जैसे देशों में खाया जाता है. 

First Updated : Saturday, 16 September 2023