सांड से पंगा पड़ा भारी! सींग से काट डाला गला; मौत का वीडियो आया सामने

Viral News: स्पेन में बुलफाइटिंग एक लोकप्रिय परंपरा है, जहां एक मेटाडोर एक सांड से आमना-सामना होता है. हालांकि, इस खेल के दौरान कई हादसे भी होते हैं. हाल ही में, एक ऐसे ही बुलफाइटिंग आयोजन के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आइये जानें क्या है पूरा मामला..

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral News: सांडों के खेल को भारत सहित दुनिया के कई देशों में अलग-अलग तरीके से खेला जाता है. यह खेल लोगों के मनोरंजन का साधन है, लेकिन स्पेन में बुल फाइटिंग इस खेल का सबसे प्रसिद्ध रूप है. इसी कारण इस खेल में काफी लोग भाग लेते हैं. लेकिन, कई बार इस आयोजन के दौरान हादसे भी हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां खेल-खेल में एक सांड ने एक आदमी की जान ले ली. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भड़का हुआ सांड दर्शकों की भीड़ में घुस जाता है. लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगते हैं. सांड एक शख्स को घेर लेता है और उसे जोर से धक्का देकर गिरा देता है. सांड लगातार शख्स पर हमला करता रहता है और अंततः उसे गंभीर चोट पहुंचा देता है.

गले में घुसा दिया सींग

सांड सड़क पर दौड़ता हुआ लोगों का पीछा करता नजर आ रहा है. वीडियो में लोग उसे देखकर भागने की कोशिश करते हैं और कुछ उसे उकसाते भी दिखते हैं. लेकिन, गुस्साए सांड ने एक व्यक्ति को अपने निशाने पर ले लिया. वह उसे अपने सींगों से उठाकर पटक देता है, जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो जाती है.. इसके बाद सांड ने उस व्यक्ति के शव को रौंदना शुरू कर दिया और अपने सींग उसके गले में चुभा दिए. जिससे उसका गला कट गया.

लोगों की प्रतिक्रिया

ह वीडियो इंस्टाग्राम पर @safalbanoge नामक अकाउंट से साझा किया गया है, जिसे हजारों लोग देख और पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "जब मालूम है कि जान का खतरा है, तो ऐसा खेल क्यों खेलते हैं?" वहीं, दूसरे ने लिखा, "आ बैल मुझे मार, कहावत तो सुनी थी, आज देख भी ली।" एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "हर हर महादेव बोलता तो शायद बच जाता."

बुलफाइटिंग पर विवाद

बुलफाइटिंग को लेकर दुनिया भर में अलग-अलग राय हैं. कुछ लोग इसे एक सांस्कृतिक विरासत मानते हैं, जबकि अन्य इसे पशु क्रूरता मानते हैं. कई देशों में बुलफाइटिंग पर प्रतिबंध लगा हुआ है. बुलफाइटिंग एक रोमांचक खेल हो सकता है, लेकिन यह बेहद खतरनाक भी है. इस खेल में शामिल होने वाले लोगों और जानवरों दोनों के लिए ही खतरा बना रहता है. हमें इस खेल के नकारात्मक पहलुओं पर भी विचार करना चाहिए.

स्पेन की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा

बता दें स्पेन में इस खेल को उनकी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा माना गया है. बुल फाइटिंग के दौरान मेटाडोर पहले सांड को उकसाते हैं और फिर आखिरी में उसे चांदी की तलवार से मार गिराते हैं. कई बार सांड के गुस्से का परिणाम घातक होता है, जिसमें लोग घायल हो जाते हैं और कभी-कभी सांड इतना उग्र हो जाता है कि किसी की जान तक ले लेता है. सोशल मीडिया पर इस खेल के छोटे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.

calender
26 October 2024, 01:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो