Video: चाय गरम चाय! ट्रेन नहीं इन जनाब में उड़ती फ्लाइट में यात्रियों को बांटी चाय

Chai in Flight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री साथी यात्रियों को चाय परोसता नजर आ रहा है. यह अनोखा नजारा @indian_chai_wala नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chai in Flight: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में इंडिगो एयरलाइंस (6ई) की एक फ्लाइट में सफर कर रहे यात्री को साथी यात्रियों को चाय परोसते हुए देखा गया. इसे देख लोग हैरान हैं कि यह नज़ारा ट्रेन में नहीं बल्कि हवाई जहाज में हुआ. 

इसे इंस्टाग्राम पर @indian_chai_wala नाम के पेज से इसे शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तहलका मचा दिया है. 

फ्लाइट में गरमा गरम चाय

वीडियो में एक व्यक्ति अपने साथ हॉट बॉटल में चाय लेकर सफर करता नजर आता है. फ्लाइट के दौरान वह इस चाय को ग्लास में भरकर यात्रियों को परोसता है. दिलचस्प बात यह है कि लोग उसकी चाय खुशी-खुशी पी भी रहे हैं.

कौन है 'इंडियन चाय वाला'?

वीडियो में चाय परोसने वाले व्यक्ति को सोशल मीडिया पर 'इंडियन चाय वाला' के नाम से जाना जाता है. उनके इंस्टाग्राम पेज पर 40,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यह वीडियो उन्होंने उड़ान के दौरान रिकॉर्ड किया और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया. कमेंट्स में कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक बताया, तो कुछ ने नियमों के उल्लंघन को लेकर चिंता जताई. इस दिलचस्प घटना के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे फ्लाइट में चाय ले जाने की अनुमति कैसे मिली और केबिन क्रू ने इसे रोकने की कोशिश क्यों नहीं की.

calender
23 December 2024, 07:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो