Video: चलती टैक्सी में लड़की के सामने गंदी हरकत कर रहा था शख्स, कॉलेज स्टूडेंट ने कैमरे में किया रिकॉर्ड
Mumbai Viral: मुंबई में एक चौंका देने वाली घटना में एक शख्स चलती टैक्सी में महिला कॉलेज छात्रा के सामने अश्लील हरकत की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला वायरल होते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है.
Mumbai Viral: मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने चलती टैक्सी में महिला कॉलेज छात्रा के सामने अश्लील हरकत की. यह पूरी घटना छात्रा ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. मामला वायरल होते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है.
ग्रांट रोड के पास शेयर्ड टैक्सी में सफर कर रही इस छात्रा ने बताया कि घर लौटते वक्त उसके बगल में बैठे एक व्यक्ति ने ऐसी हरकत की, जिससे वह परेशान हो गई. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. लोगों ने ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है.
क्या है सारा मामला?
सोफिया कॉलेज की यह छात्रा ग्रांट रोड से शेयर्ड टैक्सी में सफर कर रही थी. सफर के दौरान, उसने महसूस किया कि बगल में बैठा व्यक्ति उसे घूर रहा है. थोड़ी देर बाद, उसने देखा कि वह व्यक्ति खुलेआम अश्लील हरकत कर रहा है.
छात्रा ने दिखाया साहस
इस घिनौनी हरकत को देखकर छात्रा ने साहस दिखाया और पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों से मदद की अपील की.
एक्शन में पुलिस
मामला वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. उन्होंने छात्रा और उसके परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है.
Link for post - https://t.co/gWh3z1cuyV https://t.co/G0o8hwb2M6
— Manish kamat (@Manishkamat9) December 11, 2024