दिल्ली मेट्रो में शराब पीता दिखा युवक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानिए क्या सच्चाई
दिल्ली मेट्रो में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक को ग्लास से कुछ पीते देखा गया. कई लोगों ने इसे शराब समझ लिया और सोशल मीडिया पर नाराज़गी ज़ाहिर की. लेकिन सच्चाई यह थी कि युवक 'Appy Fizz' नामक सॉफ्ट ड्रिंक पी रहा था. यह जानकारी खुद युवक ने दी जिसने वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘Food Republic INDIA’ नामक अकाउंट से पोस्ट किया था.

दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह थोड़ी अजीब है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मेट्रो के कोच में बैठकर ग्लास से कुछ पीता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देखते ही लोगों को लग गया कि वह शराब पी रहा है और देखते ही देखते वीडियो पर नाराज़गी की बाढ़ आ गई. लेकिन अब इस वायरल क्लिप की सच्चाई सामने आ गई है, जो इससे बिल्कुल अलग है.
दरअसल, जो ड्रिंक लोगों को शराब लग रही थी, वह असल में एक सॉफ्ट ड्रिंक ‘Appy Fizz’ था. यह स्पष्ट जानकारी खुद उस युवक ने दी जिसने वीडियो पोस्ट किया था. लेकिन इससे पहले कि सच्चाई सामने आती, सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने दिल्ली मेट्रो और उस युवक को लेकर जमकर भड़ास निकाली.
क्या है वायरल वीडियो की असलियत?
यह वीडियो Instagram अकाउंट ‘Food Republic INDIA’ से पोस्ट किया गया था. वीडियो में शख्स बड़े आराम से एक ग्लास में पेय पदार्थ पीते हुए उबले अंडे छीलता नजर आता है. यह वीडियो जैसे ही X (पूर्व में ट्विटर) पर पहुंचा, कई यूज़र्स ने बिना जांचे उसे शराब पीने वाला वीडियो मान लिया और दिल्ली मेट्रो में ऐसे बर्ताव पर नाराज़गी जाहिर की.
युवक ने दी सफाई
जैसे ही वीडियो पर विवाद बढ़ा, युवक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की कैप्शन में साफ लिखा कि, “Drink in the glass is Appy Fizz and NOT alcohol'. उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो महज फूड कंटेंट के तौर पर शूट किया गया था, न कि किसी तरह की हरकत या नियम तोड़ने के मकसद से.
दिल्ली मेट्रो में वायरल वीडियो का ट्रेंड जारी
दिल्ली मेट्रो में ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. पिछले हफ्ते एक Reddit यूज़र ने ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें एक आदमी मेट्रो में गाना गाते और डांस करते नजर आ रहा था. एक अन्य वायरल वीडियो में एक महिला और पुरुष में बहस हो गई क्योंकि महिला को सीट नहीं दी गई थी.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया की ताकत एक बार फिर देखने को मिली. बिना पुष्टि के एक आम सॉफ्ट ड्रिंक को शराब मान लिया गया और वीडियो को विवादित बना दिया गया. हालांकि युवक की समय पर सफाई ने मामले को और बढ़ने से रोक दिया.
वायरल से पहले पुष्टि जरूरी
इस घटना से यह सीख मिलती है कि किसी भी वीडियो को वायरल करने से पहले उसकी पुष्टि ज़रूर करनी चाहिए. गलतफहमियां सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, संस्था की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं.