गजब! RTO में टेस्ट देने पहुंचा ड्राइवर, रिवर्सिंग के दौरान शख्स ने उल्टा दौड़ा दिया ऑटो, Video देख रोक नहीं पाओगे हंसी

Viral Auto Driver: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इन दोनों महाराष्ट्र के सांगली के आरटीओ का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जहां जब एक आरटीओ इंस्पेक्टर एप्लीकेंट से रिवर्सिंग के लिए का डेमोंसट्रेशन करने के लिए बोलता है तो ऑटो रिक्शा ड्राइवर सड़क पर अपने ऑटो को उल्टा दौड़ाने लगता है. वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

calender

Viral Auto Driver: सोशल मीडिया पर हर रोज नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देखकर लोगों को हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में महाराष्ट्र के सांगली के आरटीओ में हुआ एक दिलचस्प वाकया तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर रिवर्सिंग का टेस्ट देने के दौरान ऐसा कुछ कर बैठता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ड्राइवर ने बिना किसी झिझक के ऑटो को सड़क पर उल्टा दौड़ा दिया.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सनातनी ठाकुर नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरटीओ इंस्पेक्टर जब ड्राइवर से रिवर्सिंग का डेमो देने के लिए कहते हैं, तो ड्राइवर अपने ऑटो को पीछे की ओर नहीं बल्कि उल्टा दौड़ा देता है. यह दृश्य देख किसी को भी हंसी आ सकती है, लेकिन वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आने लगे. कुछ यूजर्स ने इसे ड्राइवर का जबरदस्त टैलेंट मानते हुए उनके कौशल की सराहना की, जबकि कुछ ने मजाक करते हुए लिखा कि इस ड्राइवर को एक मेडल मिलना चाहिए. एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि "इसे तो लाइफटाइम लाइसेंस मिल जाना चाहिए." वहीं कुछ ने इसे पुराना वीडियो बताते हुए मजाक भी किया.

लाइसेंस पर भी हुई चर्चा

वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने यह भी टिप्पणी की कि इस ड्राइवर का लाइसेंस कैंसल कर दिया जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, "इतना परफॉर्मेंस नहीं चाहिए था." वहीं कुछ ने इसे "10 साल पुराना वीडियो" भी कह दिया, लेकिन इस सबके बावजूद वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. First Updated : Thursday, 09 January 2025