शख्स का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड! 24 घंटे में 150 रेस्टोरेंट में खाया खाना

Genniss World Record: दुनिया में कई तरीके के लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं. कभी- कभी हमने कई अतरंगी रिकॉर्ड भी देखे हैं, हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार 22 साल के कंटेंट क्रिएटर और फूड कंसल्टेंट मुनाचिम्सो ब्रियान न्वाना (Munachimso Brian Nwana) ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा फास्ट फूड रेस्टोरेंट जाकर एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

JBT Desk
JBT Desk

Genniss World Record: आजकल फास्ट फूड के शौकीन तो कई लोग हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक लोग फास्ट फूड पसंद करते हैं. पर आमतौर पर लोग हफ्ते में 1 या 2 बार किसी फास्ट फूड के रेस्टोरेंट जाते हैं और वहां पर नूडल-बर्गर जैसे कई फास्ट फूड का मजा लेते हैं. मगर नाइजीरिया के एक शख्स ने तो हद ही कर दी! शख्स ने 1 दिन में ही 150 फास्ट फूड रेस्टोरेंट में खाना खाया.

विश्र्व रिकॉर्ड बनाने के लिए शख्स भागते-भागते खाना खाकर दूसरे रेस्टोरेंट में जा रहा था. जिसके बाद उसने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये सुनकर सभी हैरान हो गए कि ये कैसा वर्ल्ड रिकॉर्ड है. शख्स ने बताया कि उसने सुबह पांच बजे से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए घर से निकल गया था.

अनोखा विश्व रिकॉर्ड 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार 22 साल के कंटेंट क्रिएटर और फूड कंसल्टेंट मुनाचिम्सो ब्रियान न्वाना  ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा फास्ट फूड रेस्टोरेंट जाकर एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिकन यूट्यूबर एरेक के नाम था जो 24 घंटे में 100 रेस्टोरेंट गए थे. उससे पहले टिकटॉक स्टार्स निक डिजियोवानी और दिवंगत लिन डेविस ने इस रिकॉर्ड को बनाया था. वो दोनों ही वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूयॉर्क सिटी में अटेम्प्ट किए गए थे.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं किया इस्तेमाल

ब्रियान ने अपना ये रिकॉर्ड नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में बनाया है. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में कई रेस्टोरेंट और ढेरों पब्लिक ट्रांसपोर्ट हैं, इस वजह से अबूजा में इस रिकॉर्ड को अंजाम देना ज्यादा मुश्किल था क्योंकि वहां इतनी सुविधाएं नहीं थीं. इस रिकॉर्ड को बनाने में किसी भी तरह के प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था. अबूजा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट कि सुविधा अच्छी नहीं है, इस वजह से ब्रियान ने ये चैलेंज पैदल चलकर पार किया है.

इतने बजे चैलेंज शुरू

शख्स ने ये रिकॉर्ड बनाने के लिए 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा की है. उसने रिहायशी इलाके ग्वारिनपा के चिकन रिपब्लिक से अपनी यात्रा शुरू की थी. वहां से होते हुए वो शहर आ पहुंचा था. यहां आकर फास्ट फूड चेन किलिमंजारो तक गए पर उन्होंने यात्रा को समाप्त किया. शख्स ने सुबह 5 बजे यात्रा शुरू की थी जोकि सुबह 5 बजे तक खत्म हुई थी. इस बीच उन्होंने रात के 12 बजे से सुबह के 9 बजे तक ब्रेक लिया. इस रिकॉर्ड के लिए एक शर्त ये भी थी कि हर रेस्टोरेंट से कम से कम 1 फूड या 1 ड्रिंक खरीदना था, और सभी में से 75 फीसदी ऑर्डर खाना ही होना चाहिए.

'1 हफ्ते रह सकता भूखा'

शख्स का कहना है कि वो लास्ट में इतना थक गए थेल कि 1 हफ्ते तक भूखे रह सकते थे. हर रेस्टोरेंट से कुछ न कुछ खाया था, कहीं-कहीं तो सिर्फ 1 कौर ही खाया था. बाकी का खाना उनकी टीम ने खाया और आम लोगों में बांट दिया गया. उनका कहना है उन्होंने ये चैलेंज अबूजा के रेस्टोरेंट और नाइजीरिया के व्यंजनों को प्रमोट करने के लिए किया.

calender
17 August 2024, 09:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!