शख्स ने हवा में विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की, देखते ही लोगों ने पीटा, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोपा एयरलाइंस की उड़ाने में दरवाजा खोलने का प्रयास की , जिसके बाद वहां के यात्री ने उसे पीटना शुरू कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई  वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें कोपा एयरलाइंस की उड़ान में एक अनियंत्रित विमान यात्री, जिसने उड़ान के बीच में आपातकालीन दरवाजा खोलने का प्रयास किया, को साथी यात्रियों ने पीटा और रोका.

ये घटना मंगलवार को ब्राजील से पनामा जा रही फ्लाइट में हुई. उड़ान योजना के अनुसार चल रही थी, लैंडिंग से 30 मिनट पहले एक व्यक्ति अपने खाने की ट्रे से प्लास्टिक का चाकू लेकर विमान के पीछे पहुंचा और विमान का दरवाजा खोलने के उद्देश्य से एक फ्लाइट अटेंडेंट को बंधक बनाने का प्रयास किया.

सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का एक वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर साझा किया गया है, जिसमें लैंडिंग से 30 मिनट पहले विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास करने के बाद अनियंत्रित यात्री को अन्य यात्रियों द्वारा रोका जा रहा है. एक अन्य क्लिप में अधिकारियों को विमान में चढ़ते और खून से लथपथ एक व्यक्ति को हथकड़ी पहनाकर ले जाते हुए दिखाया गया है.  लैंडिंग से 30 मिनट पहले उस व्यक्ति के दरवाजा खोलने के प्रयास को देखा. उन्होंने कहा, “एक फ्लाइट अटेंडेंट चिल्लाने लगी और दूसरे ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बहुत मजबूत होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका”

पीट-पीटकर लहूलुहान

51 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि तभी यात्री बचाव के लिए आगे आए और उस व्यक्ति से विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने से रोकने के लिए लड़ाई की. उन्होंने कहा कि शुरू में उस आदमी की ताकत के कारण संघर्ष करने के बावजूद, साथी यात्री अंततः उसे पीट-पीटकर लहूलुहान करने के बाद एयरहेड को रोकने में सफल रहे. श्री कार्वाल्हो ने वर्णन किया, “उन्होंने उसे तब तक बहुत पीटा जब तक वह लगभग बेहोश नहीं हो गया”

calender
07 November 2024, 01:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो