मनोहर लाल खट्टर की हुई बेइज्जती, बिना बुलाए प्रोग्राम में पहुंचे तो लौटना पड़ा वापस

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो एक मंच से राजनीतिक बातें कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि हम वीडियो और दावों की पुष्टि नहीं करते.

JBT Desk
JBT Desk

Manohar Lal Khttar Viral Video: चुनावी माहौल है और सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर कुछ लोगों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. हाल ही में हरियाण के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें मंच से भाषण देते हुए देखा जा सकता है लेकिन अचानक एक आवाज आती है कि हम किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते और यह मंच राजनीतिक नहीं है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के पानीपत का वीडियो है और रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस प्रोग्राम में पहुंचे थे. यह कार्यक्रम अनाज मंडी में परशुराम की जयंती पर ब्राह्मण समाज ने आयोजित किया था. इस प्रोग्राम के मंच जैसे ही खट्टर ने संबोधन शुरू किया तो वो लोगों से वोटों की अपील करने लगे. लेकिन सामने बैठी जनता ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. वीडियो में एक शख्स को कहते सुना जा सकता है कि यह राजनीतिक मंच नहीं है. इस मंच से वोटों की अपील मत करिए. 

कुछ खबरों में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम के आयोजक इस बात से अनजान थे कि मनोहर लाल खट्टर भी यहां पहुंचेंगे. आयोजक उस समय हैरान रह गए जब पूर्व मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी अचानक प्रोग्राम में पहुंच गई. जबकि खट्टर ने मंच से ये कहा है कि उन्हें इस प्रोग्राम में आने की दावत दी गई. इसके लिए उन्होंने ब्राह्मण समाज का शुक्रिया भी अदा किया. 

calender
21 May 2024, 04:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो