Manu Bhaker Neeraj Chopra: पेरिस में ओलंपिक के खेल खत्म हो गए हैं. वहां से अब हर देश के खिलाड़ा अपने-अपने देश को वापस लौट रहे हैं. 16 दिनों तक चले खेलों के महाकुंभ में मेडल के साथ खिलाड़ियों ने दिल भी जीता. पेरिस में काफी कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा दुनिया में हो रही है. हालांकि, खेल खत्म होने के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इसमें में से एक वीडियो है मनु भाकर की मां और नीरज चोपड़ा का. इसमें कहा जा रहा है कि सुमेधा भाकर, नीरज से एक वादा ले रहीं हैं. यूजर्स इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. आइये जानें इसकी सच्चाई क्या है?
पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते हैं. इसमें से 5 ब्रॉन्च मेडल हैं और एक सिल्वर मेडल है. 5 कॉस पदक में से 2 अकेल शूटर मनु भाकर ने जीते हैं. सिल्वर मेडल पर जैवलिन थ्रो कर नीरज चोपड़ा ने निशाना लगाया है. दोनों ही इस ओलंपिक के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. दोनों को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.
शूटर मनु भाकर की मां सुमेधा और स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वीडियो में बात करते हुए दिख रहे हैं. इसमें दिख रहा है कि सुमेधा, नीरज से कोई वादा ले रही हैं. सुमेधा नीरज का हाथ पकड़कर अपने सिर पर रखा. इसमें वो कह रही हैं कि सिल्वर से निराश नहीं होना है। इससे ज्यादा मेहनत करना है.
आगे सुधा ने कहा कि मेरी बेटी की तरह खेल छोड़ने के बारे में कभी खलाय भी मत लाना. वादा करो...अभी आप में बहुत खेल बाकी है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वो काफी देर तक बात कर रहे होते हैं. मनु के पिता ने बताया कि दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. सुमेधा ने नीरज से मेहनत करने को कहा है.
बता दें कुछ समय पहले मनु भाकर ने खेल छोड़कर विदेश में पढ़ने का फैसला लिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने खेल में वापसी कर ली. हुआ कुछ यूं था कि मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में खराब प्रदर्शन के निराश थीं. वह अपना करियर बदलने के बारे में सोच रहीं थी. उनकी इच्छा थी की वो विदेश में जाएं और उसके बाद सेना में भर्ती हो जाएं. सायद इसी कारण उनकी मां ने नीरज से कहा कि वो खेल न छोड़ें. First Updated : Tuesday, 13 August 2024