रूसी महिला के फेफड़ों में फंसी धातु की स्प्रिंग, एक्सरे से हुआ खुलासा!

रूस की मशहूर इन्फ्लुएंसर एकातेरिना बदुलिना को क्या पता था कि एक मामूली बुखार उसकी जिंदगी के सबसे बड़े राज का पर्दाफाश करेगा. एक अस्पताल के कमरे में डॉक्टरों ने जो खोजा, उसने न सिर्फ उनके होश उड़ा दिए.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रूस में एक महिला को लगातार सर्दी-जुकाम और कंपकंपी की समस्या हो रही थी, जिसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंची. महिला का नाम एकातेरिना बदुलिना है और वह एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं. शुरुआती इलाज के बाद भी उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि उनकी हालत बिगड़ती चली गई. डॉक्टरों को उनके फेफड़ों में निमोनिया होने का शक हुआ, लेकिन जब एक्स-रे कराया गया, तो डॉक्टर हैरान रह गए. 

रूसी महिला के फेफड़ों में फंसी धातु की स्प्रिंग

एक्स-रे में देखा गया कि उनके फेफड़ों में एक छोटी धातु की स्प्रिंग फंसी हुई थी. बाद में जांच से पता चला कि यह स्प्रिंग 5 से 16 मिलीमीटर लंबी थी और फेफड़ों में फंसी थी. डॉक्टरों ने बताया कि यह उनके लिए खतरे की बात है और उन्हें विशेष इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. 

एक्सरे में सामने आया खौफनाक राज

एकातेरिना को 27 साल की उम्र में खून के थक्के जमने की बीमारी थ्रोम्बोबोलिज्म का पता चला था, जिसके इलाज के दौरान उनके पैर में 33 ट्यूब लगाई गई थीं और उस साल उन्होंने 20 सर्जरी करवाई थीं. माना जा रहा है कि इनमें से किसी सर्जरी के दौरान यह स्प्रिंग उनके शरीर में चली गई और खून के रास्ते फेफड़ों तक पहुंच गई.  महिला ने बताया कि उन्हें कभी भी अपनी जान का खतरा हो सकता है, लेकिन वह सकारात्मक सोच रखती हैं.

calender
03 January 2025, 09:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो