करिश्मा या कुछ और? कई दिनों से लापता था कुत्ता, मालिक भी थे परेशान, क्रिसमस की शाम अचानक बजी दरवाजे की घंटी और फिर...

Christmas Miracle: इसे भगवान का चमत्कार कहें या कुछ और? फ्लोरिडा में एक कुतिया 15 दिसंबर से लापता थी. उसके परेशान मालिक हर जगह उसे तलाश रहे थे कि क्रिसमस ईव पर अचानक उनके दरवाजे की घंटी बजती है. जब वो दरवाजा खोलते हैं तो पाते हैं उनकी प्यारी एथेना वहां बैठी हुई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Christmas Miracle: फ्लोरिडा की एक गुमशुदा कुतिया, एथेना, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने घर वापस लौट आई. लगभग एक हफ्ते की खोज और 20 मील की यात्रा के बाद, उसने खुद ही दरवाजे की घंटी बजाई और अपने मालिकों को चौंका दिया. एथेना, जो एक 4 वर्षीय जर्मन शेफर्ड-हस्की मिक्स है, 15 दिसंबर को अपने ग्रीन कोव स्प्रिंग्स स्थित घर से गायब हो गई थी. इस घटना ने उसके मालिक और पूरे समुदाय को हैरान कर दिया.

ब्रुक कॉमर और उनके परिवार ने एथेना को चर्च जाने से पहले घर में बंद किया था. लेकिन वापस लौटने पर उन्हें पड़ोसी से एक मैसेज मिला जिसमें एथेना की तस्वीर थी. जब परिवार घर पहुंचा, तो पाया कि उसका कॉलर पिंजरे में है, लेकिन एथेना गायब थी. यह समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे बाहर निकली.

हर जगह की तलाश 

लापता एथेना की तलाश में पूरे समुदाय ने मदद की. उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. लोगों ने उसे कई जगहों पर देखा, जिससे पता चला कि उसने लगभग 20 मील की दूरी तय की थी. हालांकि, हर बार जब परिवार उसे ढूंढने पहुंचता, वह पहले ही वहां से जा चुकी होती.

क्रिसमस की शाम का करिश्मा

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रात 2:30 बजे, कॉमर के घर की डोरबेल बजी. उनका दूसरा कुत्ता भौंकने लगा. कॉमर ने तुरंत डोरबेल कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें एथेना दरवाजे पर खड़ी घंटी बजा रही थी. कॉमर ने बताया, "मैंने वीडियो देखा और यकीन नहीं हुआ. वह दरवाजे पर कूद रही थी और घंटी बजा रही थी."

घर लौटते ही शुरू हुई खेल की मस्ती

जैसे ही दरवाजा खोला गया, एथेना दौड़ती हुई अंदर गई और सोफे पर सो रहे कॉमर के बेटे का चेहरा चाटने लगी. इसके बाद उसने अपनी गेंद उठाई और थोड़ी देर खेलने के बाद अपने पिंजरे में जाकर सो गई.

calender
28 December 2024, 05:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो