खुद को 'तीस मार खां' समझ बदमाशों ने की चेन स्नैचिंग, तभी दिल्ली पुलिस के जवान ने ऐसे पकड़ा - वीडियो वायरल

Delhi Snatching Viral Video: एक मामला दिल्ली के मॉडल टाउन में देखने को मिला है, जहां दो चोरों ने एक राह चलती महिला के गले से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया. लेकिन शायद इनका दिन ही खराब था.

Delhi Snatching Viral Video: देश का ऐसा कोई कोना नहीं होगा जहां पर चोरी व चेन स्नैचिंग की घटनाएं सुनने वह देखने को ना मिली हों. जिनमें से कुछ घटनाएं सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो जाती हैं. जिसमें साफ देखा जाता है कि कैसे चेन स्नैचिंर महिलाओं को चोट पहुंचाकर घटना को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के मॉडल टाउन में देखने को मिला है, जहां दो चोरों ने एक राह चलती महिला के गले से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया. लेकिन शायद इनका दिन ही खराब था.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जैसे ही वह चोरी करके खुद को 'तीस मार खां' समझ रहे थे, तभी उनके अरमानों पर पानी फैरने के लिए दिल्ली पुलिस का एक जवान सामने आ गया. जिसने सबका दिल जीत लिया.

जवान ने जीता सबका दिल

चोरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप घटना के पूरे दृश्य को साफ तौर से देख सकते हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे की दो लोग एक दुकान के अंदर जा रहे हैं जिनमें से एक दिल्ली पुलिस के ASI अजय झा हैं. कुछ समय के बाद बाहर से उन्हें चोर - चोर की आवाज़ सुनाई देती है जिसको सुनक वह तेजी से बाहर आते हैं. उनके सामने से दो चोर स्कूटी से एक महिला की चैन खींचकर भाग रहे थे. लेकिन पुलिस के जवान ने चलती हुई स्कूटी के सामने आकर चोरों को एक लात मार की वहीं चारों खाने चीत्त कर दिया और चोर स्कूटी से धड़ाम से गिर पड़े. 

इसके बाद चोरों का पीछा कर रहे लोगों ने चोरों पर हमला बोल दिया, जिसके बाद अजय झा ने हालात को काबू में किया और लोगों का दिल जीत लिया. 

दिल्ली पुलिस की वाह - वाही

इस पूरी घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाई. जिसके बाद लोगों ने दिल्ली पुलिस के जवान के इस कारनामें की सरहाना की. बता दें कि यह घटना दिल्ली के मॉडल टाउन 24 सितंबर 2023 , शाम 5 बजे की है. जब ASI अजय झा बाजार गए हुए थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजय झा के हाथ में फ्रैक्चर भी हो रहा है, इसके बावजूद बिना अपनी परवाह किए वह स्कूटी के सामने आकर चोरों के इस इरादे को नाकाम कर दिया. 

calender
27 September 2023, 12:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो