CSK के बल्लेबाज से टूटा फैन का मोबाइल, तुरंत तोहफे में मिली ये खास चीज

Viral Video: आईपीएल प्रेक्टिस के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन का मोबाइल ही टूट जाता है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

IPL Viral VIDEO: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल चल रहा है. भारतीय फैंस पर आईपीएल का जादू छाया रहता है. यही वजह है कि जिस मर्जी शहर में मैच हो, वहां के स्टेडियम की कुर्सियां पहले ही फुल हो जाती हैं. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं जिनमें फैंस का नुकसान हो जाता है. हाल ही में एक फैन के साथ भी ऐसा ही हुआ है.     दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर डेरेल मिचेल की वजह से एक शख्स का आई फोन ही टूट गया.

न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेल रहे हैं. मिचेल का प्रेक्टिस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो नेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. साथ ही बड़ी तादाद में फैंस वहां पर मौजूद थे. इसी दौरान मिचेल के बल्ले से एक शॉट तेज निकल जाता है और एक फैन के मोबाइल जाकर लग जाता है. जिससे फैन का आईफोन पीछे की साइड से टूट जाता है. हालांकि डेरेल मिचेल की तरफ से उन दर्शक को एक गिफ्ट दिया जाता है.

आप भी देखिए VIDEO

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जाता है कि डेरेल मिचेल के शॉट की गेंद एक शख्स को लगती है. जिसने 7 नंबर की जर्सी पहनी हुई है. इसके तुरंत बाद स्क्रीन पर टूटा हुआ मोबाइल दिखाया जाता है. फिर थोड़ी देर बाद उस दर्शक के हाथों में ग्लव्स होते हैं. साथ ही स्क्रीन पर लिखा आता है,"डेरेल मिचेल के ग्लव्स". वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए यूजर ने भी लिखा है,"प्रेक्टिस के दौरान एक शख्स को चोट लगी और उसका मोबाइल टूट गया. मिचेल ने उसे तोहफे के तौर पर गलव्स दिए."

Topics

calender
07 May 2024, 03:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो