सानिया मिर्जा के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रहे मोहम्मद शमी, क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई?
भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा तलाक के बाद अपने बेटे के साथ दुबई में रहती हैं. आये दिन उनको लेकर कोई न कोई खबर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की AI से बनी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. वायरल फोटो में दावा किया गया कि दोनों खिलाड़ी दुबई में समय बिता रहे हैं. बीते दिनों मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से काफी चर्चा में रहे थे. वहीं सानिया ने भी पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक लिया है. दोनों की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने तरह-तरह की कयास लगाने शुरू कर दिए, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है.
दरअसल, इन दिनों भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की AI से बनीं फेक तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों खिलाड़ी क्रिसमस गेटअप में नजर आ रहे थे. वायरल फोटो में दावा किया गया कि दोनों दुबई में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहे हैं. लोगों ने इस तस्वीर को सच मानकर पोस्ट करना शुरू कर दिया.
Lovely picture of mohammed shami and sania mirza in Dubai😍 pic.twitter.com/UWGCWmbQHP
— Parihar (@SorryBiryani) December 22, 2024
AI जेनेरेटेड है वायरल तस्वीर
आपको बता दें कि यह तस्वीरें पूरी तरह से फेक हैं. इन्हें आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का उपयोग कर बनाया गया है. इसे सबसे पहले फेसबुक पर एक वेबसाइट पर 23 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, जिसके बाद अन्य लोगों ने भी इसे वायरल करना शुरू कर दिया. अलग-अलग स्रोतों से जांच करने के बाद यह दावा किया गया कि यह डीप फेक तकनीक का उपयोग कर बनाई गई तस्वीर है.
पहले भी कर चुके हैं खंडन
मोहम्मद शमी और टेनिस स्टार के बीच अफवाहोंं का दौर पहले भी चल चुका है. इसी साल जुलाई महीने में दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे. लेकिन शमी ने एक पोडकास्ट पर इसका खंडन करते हुए कहा था कि यह पूरी तरह अजीब है. उन्होंने इस तरह की किसी भी खबर से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि मीम्स अच्छे होते हैं, लेकिन किसी की जिंदगी के बारे में ऐसी खबरें नहीं चलानी चाहिए.
Mohammed shami and sania mirza getting married?
— Bollywood Unfiltered 🎥 (@DesiDramaDose) December 23, 2024
Is this true ?
If than Congratulations Shami Brother ♥️ pic.twitter.com/ZWMazYmGKR
टीम इंडिया में वापसी की कोशिश
बता दें कि शमी फिलहाल अपनी फिटनेस को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. चोट के कारण वे पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल करने की अटकलें लगाई जाने लगीं. लेकिन कल 23 दिसंबर को बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि तेज गेंदबाज को अभी और आराम की जरूरत है और वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय दल में नहीं जोड़े जा सकते.