Ajab Gajab: मच्छर ने ली 14 साल के लड़के की जान! अपनी मां के साथ छुट्टियां मनाने गया था नानी के घर....

Ajab Gajab: मच्छर के काटने से कई बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. जिसमें से कुछ बीमारियां ऐसी भी होती हैं जो जिंदगी भर का दुःख दे जाती हैं.

Ajab Gajab: आमतौर पर शाम के समय में पेड़ - पौधों के बीच और खुली जगहों पर मच्छरों के काटने का खतरा काफी बढ़ जाता है.  मानसून में भारी बारिश के चलते इन दिनों मच्छरों के काटने का खतरा बना रहता है. अब चूकि मच्छर गंदे पानी में पनपते हैं और दूसरों के खून पर जिंदा रहते हैं तो वह काटते समय किसी इंसान की उम्र से मतलब नहीं रखते हैं.

मच्छर के काटने से कई बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. जिसमें से कुछ बीमारियां ऐसी भी होती हैं जो जिंदगी भर का दुःख दे जाती हैं. अब आप सोच सकते हैं कि एक छोटा सा मच्छर कितना खतरनाक हो सकता है. अगर अब भी नहीं तो हम आपको एक ऐसा वाकया बताने जा रहे हैं जिसको आप हैरान हो जायेंगे. 

मच्छर ने ली 14 साल के बच्चे की जान 

आज हम जिस लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी उम्र सिर्फ 14 साल की थी. जो अपने माता - पिता के साथ यूरोप में रहता था. इस बच्चे का नाम मैटियो शिऊ था. उसका घर इटली में था. यह अपनी मां के साथ ब्राजील में छुट्टियां बिताने गया था, लेकिन ऐसा क्या मालूम था की उस मासूम की यह आखिरी छुट्टियां होने वाली थी. 

ब्राजील में वह अपनी नानी के यहां पर गया, जहां पर उसने बहुत ही अच्छा समय गुज़ारा लेकिन इस बीच उसको एक मच्छर ने काट लिया था. जोकि आम मच्छरों से कुछ अलग ही था. मच्छर के काटने के बाद मैटियो शिऊ को काफी तकलीफ होने लगी थी जिसके बाद ट्रीटमेंट के लिए उसको हॉस्पिटल ले जाया गया . 

डॉक्टर्स ने मैटियो को एडमिट किया जिसके बाद उसका वहीं उसका इलाज चला, लेकिन इलाज के दौरान ही मैटियो की मौत हो गयी . जिसके बाद उसकी मां और परिवार के सभी सदस्य सदमें से में आ गए, आखिर एक मच्छर के काटने से मैटियो की जान कैसे जा सकती है?

 
छोटी बीमारी को भी न लें हल्के में 

यह मच्छर देखने से भले ही काफी छोटे नज़र आते हैं, लेकिन यह कई जानलेवा बिमारियों को दावत देने वाले होते हैं. एक छोटा सा मच्छर - मलेरिया , टाइफाइड , डेंग्यू जैसी बीमारी का राजा होता है. इस बारे में शायद ही किसी को मालूम हो की दुनिया में सबसे ज़्यादा इंसानों की मौत का जिम्मेदार मच्छरों से होने वाली बीमारी ही हैं. इसलिए जितना हो सके खुद को और अपने बच्चों को इसका शिकार होने से बचाएं . 


 

calender
03 August 2023, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो