Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अजीब है. यहां किस दिन क्या देखने को मिलेगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ हंसाते भी हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि ज्यादा मेकअप करने के क्या नुकसान होते हैं. आइए आपको बताते हैं वायरल वीडियो के बारे में.
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बच्चा सोफे पर बैठा है और रो रहा है. बगल में खड़ी उसकी मां उसे समझाती है कि बेटा मैं मां हूं. लेकिन बच्चा नहीं मानता और जोर-जोर से रोने लगता है. बच्चा अपनी मां के पास जाने से भी इनकार कर देता है. पूरे वीडियो में महिला अपने बच्चे से कहती दिख रही है कि वह उसकी मां है लेकिन हर बार बच्चा मना कर देता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि महिला पार्लर में मेकअप करवाती है और उसके बाद बच्चा अपनी मां को नहीं पहचान पाता है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पार्लर मालिकों से अनुरोध है कि वे उतना ही मेकअप करें, जिसे बच्चा पहचान सके.'
First Updated : Tuesday, 30 April 2024