मां ने किया बेटी से दगा! दादा को बताती रही पापा, 30 साल बाद ऐसा हुआ खुलासा, हैरान कर देगी वजह

Viral Story: आम जीवन में अनेक तरह की कहानियां हमें सुनने को मिलती है, मगर एक मां बेटी की ऐसी कहानी जिसे सुनने के बाद आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा. खबर को जानने के लिए पूरी स्टोरी पढ़िए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Story: जीवन से जुड़ी कई बार ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं जिसे सुनकर दिमाग खराब होने लगता है. कभी-कभी तो कुछ कहानियां सुनकर गुस्सा भी आता है. कई बार जिसे हम देखते या सुनते हैं वह काफी हद तक आम जीवन की सच्चाई होती है. जीवन की सत्यता से हटकर कुछ घटनाएं हमें हैरान कर देती है. वहीं आज हम एक ऐसी मां बेटी की कहानी लेकर आए हैं, जिसे सुनकर आप अचंभित हो जाएंगे.

दरअसल एक मां ने अपनी बेटी से कई सालों तक ये बात छिपाकर रखा कि उसके असली पिता कौन है. मगर अब वह अपनी बेटी को इस सच से रूबरू करवाना चाहती है, कि उसके असली पापा कौन हैं.

क्या है पूरी कहानी

मां इस बात से परेशान है कि, वो अपनी बेटी को उसके जन्म से अब तक का सच कैसे बताए. जबकि दूसरे तरफ बेटी 30 साल तक जिसे अपना पापा समझती आ रही है, दरअसल वह तो उसके दादा हैं. इसमें सबसे बड़ा रहस्य तो ये है कि, उसके पिता कौन हैं इसके बारे में सिर्फ उसकी मां को मालूम है. वहीं उसकी मां अपना जीवन खुशी से जी रही है, दूसरे तरफ बेटी अब बड़ी हो गई है.

आखिर पिता है कौन?

मिली जानकारी के अनुसार 30 साल की एक महिला ने अपनी इस परेशानी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है. उनका कहना है कि उसकी बेटी को बीते 30 साल से पता नहीं है कि, जिसे वह अपना पिता समझती है वो उसके पिता नहीं हैं. अपने दादा को पिता मानने वाली बच्ची को जब पता चलेगा कि, उसका असली पिता कोई और है, तो उसपर क्या गुजरेगी.

बेटे के स्पर्म से दिया बेटी को जन्म 

दरअसल उस महिला ने अपने पति के दूसरी बीवी के बेटे के स्पर्म से अपनी बेटी को जन्म दिया है. क्योंकि जब उसने अपने पति से शादी की थी, तो उसका पति पहले से नसबंदी करा बैठा था. जिसके बाद उस महिला को अपने सौतेले बेटे का स्पर्म डोनेट करना पड़ा था. जिसके बाद उस महिला ने अपने गर्भ से बेटी को जन्म दिया था. मगर अब वह महिला अपनी बेटी को बताना चाहती है कि, जिसे वह पापा बोल रही है, वह असल में उसका दादा है.

calender
12 March 2024, 06:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो