सास ने दामाद के लिए बनाएं 379 पकवान, देख कर रह गया दंग, वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है शादी के बाद पहली बार बेटी का पति यानी का दामाद संक्रानति पर पहली बार घर आया था. जिसकी खुशी लड़की के पति के लिए सास ने इतना खाना बना दिया कि दामाद देख कर दंग रह गया. सास ने 379 पकवान बनाएं थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral News: सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी- कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें  दामाद पहली बार शादी के बाद घर आया था जिसकी खुशी में सास ने कई  सारे पकवान बना दिए. 

हैरानी की बात ये है कि सास को दामाद के आने की इतनी ज्यादा खुशी हो गई थी कि उन्होंने 2 नहीं, 4 नहीं, बल्कि 379 पकवान बनाएं थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सारे पकवान दामाद के स्वागत में एक बड़ी सी टेबल पर सजे हुए हैं. इसके अलावा, पत्नी के भाई सचमुच दामाद को उठाकर कुर्सी पर बिठाते हैं और उसे भरपेट खाने का अनुरोध करते हैं. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर आइसक्रीम, 40 प्रकार के चावल,20 तरह कि रोटी, 40 प्रकार की करी, 40 तरह के फ्राइज, 100 प्रकार कि मीठइयो के साथ साथ 20 तरहके जूस और कोल्डड्रिंक मौजूद हैं.

लोगों ने दिया रिएक्शन 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @kus_dar से शेयर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना आंध्र प्रदेश के काकीनाडा कि है.  दरअसल इस जोड़े की एक साल पहले शादी हुई थी. दामाद पहली बार श्रावण में अपनी पत्नी के घर आए थे. इसीलिए उनका इतना अच्छे से स्वागत हुआ. आपको बता दें इस वीडियो को अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं.

calender
14 August 2024, 10:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो