पांच बच्चों की मां ने शादी के नाम पर की ठगी, 36 लाख रुपये लिए, जानिए क्या है फ्लैश वेडिंग

China Flash Marriages: यूं तो आपने कई तरह की लुटेरी दुल्हन के बारे में सुना होगा, जो मर्दों को अपने जाल में फंसाकर पैसे लूटकर वहां से चली जाया करती है. ऐसी एक महिला का किस्सा इन दिनों चीन से सामने आया है. जहां एक महिला फ्लैश वेडिंग के जरिए लड़कों को बेवकूफ बनाकर उनसे लाखों रुपये लूट लिए.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

China Flash Marriages: बदलते समय के साथ कुछ लोग शादी को मजाक बना रहे हैं. एक ऐसी ही घटना चीन में सामने आई है, जहां एक महिला ने शादी को सिर्फ पैसे कमाने का तरीका बना लिया. वह किसी भी आदमी से शादी करती और फिर उसे धोखा देकर पैसे लेती.

हम बात कर रहे हैं चीन के गुइज़ाऊ प्रांत की एक महिला की, जिसने शादी जैसे पवित्र रिश्ते का उपयोग अपने फायदे के लिए किया. वह जानबूझकर किसी भी आदमी को अपनी चाल में फंसा लेती और उससे शादी कर लेती.

महिला ने कितने पैसे कमाए?

इस महिला ने तीन महीने में करीब 36 लाख रुपये (300,000 युआन) कमाए. पिछले साल दिसंबर में उसने एक आदमी से शादी की थी. कुछ दिनों तक सब ठीक चला, फिर उसने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर दिया. इसके बाद वह अपने पति को छोड़ तो दी, लेकिन शादी में मिले पैसे वापस नहीं किए.

नई शादी और स्कैम का खेल

इसके बाद, महिला ने एक ब्लाइंड डेटिंग एप के जरिए एक और आदमी को फंसाया और उससे भी शादी कर ली. फिर वही हुआ, उसने दूसरे पति से भी झगड़ा किया, रिश्ते को तोड़ दिया और बिना पैसे वापस किए भाग गई.

तीसरी बार भी यही किया

महिला ने यह सब तीसरी बार भी किया. जब एक आदमी ने पुलिस में शिकायत की, तो पुलिस ने उसकी जांच शुरू की. पता चला कि इस महिला के पहले से ही पांच बच्चे हैं, और वह इसी तरीके से शादी करके पैसे कमाती थी.

फ्लैश मैरिज क्या है?

इस तरह की शादियों को चीन में फ्लैश मैरिज कहा जाता है. इसमें लड़कियां लड़कों को धोखे से फंसाती हैं, शादी करती हैं, फिर दबाव डालकर पैसे लेती हैं और रिश्ते को खत्म कर देती हैं. कई बार शादी करवाने वाले लोग भी गायब हो जाते हैं.

calender
29 November 2024, 09:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो