सुअर का मांस खाने के दौरान मुस्लिम टिकटॉक स्टार ने कहा 'बिस्मिल्लाह', हुई 2 साल की जेल

सोशल मीडिया पर लीना मुखर्जी नाम से मशहूर यह महिला काफी फेमस है. इनका असली नाम लीना लुत्फियावती है. मगलवार को सुमात्रा द्वीप पालेमबांग जिला अदालत में इनके खिलाफ मुकदमा चलाया गया है.

इंडोनेशिया में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था. जिसके लिए उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को ईशनिंदा कानून के तहत दो साल की जेल हुई है. बता दें कि वीडियो में महिला बाली के एक द्वीप पर 'सुअर का मांस' यानी की 'पोर्क' का सेवन करती नजर आ रही है. बता दें कि महिला ने पोर्क खाने के दौरान इस्लामी प्रार्थना पढ़ रही थी.

सोशल मीडिया पर लीना मुखर्जी नाम से मशहूर यह महिला काफी फेमस है. इनका असली नाम लीना लुत्फियावती है. मगलवार को सुमात्रा द्वीप पालेमबांग जिला अदालत में इनके खिलाफ मुकदमा चलाया गया है. अदालत में कहा कि 33 वर्षीय लीना ने ''धार्मिक व्यक्तियों और विशिष्ट समूहों '' के खिलाफ नफरत भड़काने कि उद्देश्य से जानकारी फैलाने की कोशिश की है. 

जानें क्या है आरोप? 

बता दें कि इस्लाम में पोर्क यानी सुअर का मांस खाना वर्जित माना जाता है. ऐसे में अधिकतर मुस्लिम लोग इसका सेवन नहीं करते हैं. वहीं इस बीच आरोपी लीना लुत्फियावती जो खुद को मुस्लिम बताती हैं, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके सोशल मीडिया पर करीब 2 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं. 

लीना लाइफस्टाइल से लेकर फूट ब्लॉगिंग के वीडियोज शेयर करती हैं. वहीं इसी बीच मार्च के समय में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके खाने में मेज पर सुअर का मांस यानी पोर्क खा रही थी. लेकिन खाने से पहले उन्होंने इस्लामी प्रार्थना - 'बिस्मिल्लाह' का उच्चारण किया था. 

इसके बाद उसको दो साल की जेल सुनाई गई और साथ ही साथ अदालत ने उसे 16,245 डॉलर ( 250,000,000  इंडोनेशियाई रुपये ) का जुर्माना लगाया है. जो इंडोनेशिया में काफी भारी जुर्माना है. अगर वह जुर्माना नहीं भर पाती हैं तो उनकी सजा 3 महीने तक बढ़ा दी जाएगी. इस सजा के बारे मे जब लीना से बात की गई तो वह कहती हैं कि - ''मुझे मालूम है कि मैं गलत थी लेकिन मुझे इतनी बड़ी सजा की उम्मीद नहीं थी. ''

calender
22 September 2023, 03:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो