35 साल में 35 फुट लंबी कर ली मूंछ, मिलिए मुछंदर बाबा से, VIDEO

मूंछ वाले बाबा को लेकर कहा जा रहा है कि आपने मशहूर फ़िल्म एक्टर अभिताभ बच्चन की फिल्म शराबी का डायलॉग तो सुना ही होगा. मूंछें हो तो नाथूलाल जैसी, यह डायलॉग आगरा के 85 साल के रमेश कुशवाहा पर बिल्कुल सटीक बैठता हैं रमेश कुशवाहा कि मूछे 35 फीट लंबी है जो भी उन्हें देखता है बस सोच में पड़ जाता है कि आखिर कैसे इतनी बड़ी मूछें रख रहे हैं. 

calender

Agra News: मुझे हो तो नाथूलाल जैसी ये कहावत तो सूनी होगी, उत्तर प्रदेश के आगरा में इन दिनों एक मूंछ वाले बाबा चर्चा में बने हुए है. 85 साल के रमेश कुशवाहा की 35 फुट लंबी मूंछ है. वह पिछले 35 सालों से अपनी मूंछ बढ़ा रहा है जिससे वह इलाके में रमेश कुशवाहा मूंछों वाले बाबा के नाम से मशहूर है. कई देश- विदेश सैलानी उनकी मूंछ के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं और सोशल मीडिया में शेयर करते हैं.

'मूछे हो तो नाथूलाल जैसी'

मूंछ वाले बाबा को लेकर कहा जा रहा है कि आपने मशहूर फ़िल्म एक्टर अभिताभ बच्चन की फिल्म शराबी का डायलॉग तो सुना ही होगा. मूंछें हो तो नाथूलाल जैसी, यह डायलॉग आगरा के 85 साल के रमेश कुशवाहा पर बिल्कुल सटीक बैठता हैं रमेश कुशवाहा कि मूछे 35 फीट लंबी है जो भी उन्हें देखता है बस सोच में पड़ जाता है कि आखिर कैसे इतनी बड़ी मूछें रख रहे हैं. 

मूंछ को लेकर उठे कई सवाल

मूछें वाले बाबा को लेकर कई सवाल पूछें जाते हैं कि उनकी केयर कैसे करते होंगे कि इतनी लंबी मूंछें करने के लिए कितना समय लगा होगा. इसके साथ ही कुछ लोगों ने पूछा कि आखिरी बार उन्होंने कब दाढ़ी बनवाई होगी? इसका जवाब जानने के लिए जब हम वहां पहुंचे तो हमने मूंछों वाले बाबा रमेश कुशवाहा से बात की तो उनका कहना है कि मैंने इसके लिए अपने घर परिवार से दूरी बना ली बच्चों को लेकर मुझे सबसे ज्यादा डर अपने नातियो से लगता है.

बाबा ने कितने साल नहीं कटवाई मूंछ?

रमेश कुशवाहा ने बताया जब वह 50 साल के थे तो उन्होंने मूंछों को बड़ा करने का सोचा इसके पीछे कारण था कि उस समय फिल्मों को देखकर युवा मूंछों कटवा रहे थे हर कोई क्लीन सेव में नजर आता था ये मैं थोड़ा अजीब लगता था ऐसे में उन्होंने ठाना की वह अब अपनी मूंछों को हल्का नहीं करेंगे बल्कि इनको बढ़ाएंगे बस तब से ही उन्होंने मूंछें बढ़ाना शुरू कर दिया अब उनकी मूछे  उनकी पहचान बन गई है लोग उन्हें मूंछों वाले बाबा के नाम से अब जानते हैं.

बाबा अपने मूछ की कैसे रखते हैं ख्याल?

मूछ वाले बाबा रमेश कुशवाहा बताते हैं कि उनके दो बेटे और नाती है मूंछों के लिए वह परिवार से अलग एक कमरे में रहते हैं उनके छोटे नाती जब घर में नहीं होते तब वह मूंछों को खोलते हैं उन्होंने बताया कि मूंछों का रखरखाव के लिए वो अलग रहते हैं जब बच्चे स्कूल जाते हैं तब वो मूंछों को धोते है वो मूंछों मे शैंपू लगाते हैं इसके बाद  सूखने पर इनमें सरसों का तेल लगाते हैं.

मूंछों को कंघी करने के लिए दो लोगों की मदद लेनी पड़ती है उनकी मूंछें इतनी लंबी है कि गले में माला की तरह डालते हैं रमेश कुशवाहा बताते हैं कि शुरुआत में लोग उनकी मूंछों को देखकर अलग-अलग बातें करते थे कुछ लोग हंसते थे तो कुछ लोग तारीफ करते थे लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की.

 


First Updated : Thursday, 25 July 2024