अंतरिक्ष का नजारा एस्ट्रोनॉट ने किया शेयर, लोग बोले- 'इससे खूबसूरत नजारा कोई नही'
Timelapse of Red Green Light Auroras: अंतरिक्ष में लाल और हरे रंग की नाचती रोशनियों का वीडियो वायरल हुआ है. नासा के अंतरिक्ष यात्री ने इस नजारे को कैप्चर किया और अपने X अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो को देखकर दिल दिमाग को सुकून मिलेगा. ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देख कर हर को हैरान हो रहा है.
Timelapse of Red Green Light Auroras: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी-कभी कोई वीडियो या खबर ऐसी वायरल हो जाती है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें नासा के अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष यान से निकलने वाली हरी और लाल रोशनी का अद्भुत टाइमलैप्स कैप्चर किया.
वायरल वीडियो को देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी, अंतरिक्ष की दुनिया इतनी खूबसूरत है, आंखों से देखने पर भी यकीन नहीं कर पाएंगे। नासा के एक अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक ने 8 अक्टूबर को ड्रैगन एंडेवर अंतरिक्ष यान से शिकागो के ऊपर लाल और हरे रंग के अरोरा को कैप्चर किया और वीडियो X अकाउंट पर शेयर किया
सोशल मीडिया पर शेयर
बेंगलुरु के आकाश में रहस्यमयी रोशनी चमकने के एक सप्ताह बाद अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक ने अपने अंतरिक्ष यान से शिकागो के ऊपर नाचती इन लाल और हरे रंग की रोशनियों को कैप्चर किया. उन्होंने वीडियो पोस्ट को कैप्शन दिया कि जब हम ड्रैगन एंडेवर की खिड़की से ड्रैगन फ्रीडम को देखते हुए उड़ रहे थे तो लाल और हरे रंग के अरोरा नृत्य करते हुए दिखाई दिए.
Red and green aurora appear to dance in a timelapse as we flyby looking out Dragon Endeavour’s window with Dragon Freedom in view.
— Matthew Dominick (@dominickmatthew) October 8, 2024
We shot a couple thousand images yesterday trying to get the settings, lighting, and framing just right across multiple orbital nights because the… pic.twitter.com/Y3IhlqTNrO
सौर विस्फोट के कारण पैदा हुई थीं रोशनियां
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को 200000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.अंतरिक्ष यात्री ने बताया कि यह नजारा उस समय देखने को मिला, जब वह अंतरिक्ष यान की खिड़की से बाहर झांक रहा था।.जब क्रू-9 स्पेसक्राफ्ट आया तो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से बाहर निकल आया था, ताकि नए यात्रियों के लिए जगह बना सकूं। इस दौरान जब डॉक से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे तो खिड़की से बाहर यह नजारा दिखा. अगर डॉक से बाहर निकल जाता तो इस अद्भुत ओरोरा को नहीं देख पाता.
वीडियो कैप्चर
धरती के ऊपर आसमान साफ होता है, लेकिन अंदर का वातावरण काफी प्रदूषित होता है. प्रदूषण के कारण खुली आंखों से आसमान में ये नजारा देख पाना कठिन होता है. ओरोरा हाल ही में हुई सौर विस्फोट के कारण बना था. इस तरह के नजारे अकसर देखने को मिलते है. इस ओरोरा की कई वीडियो बनाई हैं और तस्वीरें भी कैप्चर की हैं.