Kapil Sharma Show: नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना में किसको मिलेगी जज की कुर्सी, अपकपिंग एपिसोड का आया प्रोमो

Kapil Sharma Show: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा शो में पूर्व इंडियन क्रिकेटर और शो के पूर्व जज नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है.

Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का प्रोमो वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जज की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू बैठे नजर आ रहे हैं. जबकि अर्चना पूरन सिंह कहीं और ही खोई हैं. इस दौरान कपिल शर्मा जज की कुर्सी पर सिद्धू को देखकर चौंक जाते हैं. 

दरअसल, कपिल शर्मा का शो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. टीवी के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी यह यह छा गया है. मौजूदा समय में आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रोमो को देखने के बाद लगता है कि कपिल शर्मा शो से अर्चना पूरन सिंह का पत्ता कटने वाला है. वहीं अब नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होने वाली है. 

कपिल शर्मा का अपकमिंग एपिसोड

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अर्चना पूरन सिंह कपिल से सिद्धू की कुर्सी खाली करने के लिए कह रही हैं. इस एपिसोड में देखा जा सकता है कि नवजोत के अलावा इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हुए हैं. इस शो में एक्ट्रेस गीता बसरा भी नजर आ रही हैं. सभी मिलकर स्टेज पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 

गेस्ट के तौर पर दिखेंगे सिद्धू

इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद कपिल शर्मा शो के फैंस काफी खुश हैं. वे नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी से काफी उत्साहित हैं. फैंस कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड के इंतजार में हैं.  फिलहाल मेकर्स ने इसको लेकर सच्चाई बताई है. उन्होंने बताया कि सिद्धू इस शो में जज के तौर पर नहीं बल्कि अपनी पत्नी के साथ गेस्ट के तौर पर अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाले हैं. इस शो में हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा भी नजर आएंगी.

calender
15 November 2024, 07:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो