जवानी पाने की नई तरकीब: बेटे का खून चढ़ाने के बाद 'ब्रायन' ने चेहरे में कराया फैट इंजेक्शन

हर कोई जवान और सुंदर रहना चाहते हैं, लेकिन इस चाहत में हमें अपनी सेहत और सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमेशा जवान दिखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे ही चाह रखने वाले एक शख्स की कहानी इन दिनों चर्चा में है. इस शख्स ने  जवान बने रहने के लिए पहले अपने बेटे का खून खुद में ट्रांसफर कराया और बाद में फैट इंजेक्शन कराया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आज के समय में उम्र बढ़ने के असर को कम करने और हमेशा जवान दिखने की कोशिशें बढ़ती जा रही हैं. ऐसी ही एक कहानी है 47 वर्षीय करोड़पति टेक गुरु ब्रायन जॉनसन की, जो अपनी उम्र को रोकने के लिए अनोखे और अजीब तरीकों का सहारा ले रहे हैं. ब्रायन ने पहले अपने बेटे का खून खुद में ट्रांसफर करवाया था और अब चेहरे में फैट इंजेक्शन लगवाकर ‘बेबी फेस’ पाने का प्रयास किया है.  

बता दें कि ब्रायन जॉनसन एक जाने-माने टेक विशेषज्ञ और करोड़पति हैं, जो उम्र को उलटने के लिए लगातार अनोखे प्रयोग कर रहे हैं. उनकी इस यात्रा की शुरुआत तब हुई, जब 2020 में उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए 'प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट' नामक एक योजना बनाई. इस प्रोजेक्ट के तहत, वह एक कठोर दिनचर्या का पालन करते हैं जिसमें विशेष आहार और कुछ खास दवाइयों का सेवन शामिल है.

बेटे का खून चढ़ाने के बाद, चेहरे में फैट इंजेक्शन

ब्रायन ने कुछ समय पहले जवान दिखने के लिए अपने बेटे का खून अपने शरीर में ट्रांसफर करवाया था. इसके बाद अब उन्होंने अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट करवाकर उसे और युवा दिखाने की कोशिश की. इस नए प्रयोग को उन्होंने ‘प्रोजेक्ट बेबी फेस’का नाम दिया. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस प्रयोग का नतीजा चौंकाने वाला था. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस प्रक्रिया और उसके नतीजों की फोटो भी शेयर की है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.  

चेहरे में फैट इंजेक्शन की प्रक्रिया

ब्रायन के चेहरे में फैट इंजेक्शन इसलिए करवाया गया, क्योंकि उनके शरीर से फैट कम हो रहा था और चेहरे पर उम्र का असर दिखने लगा था. चेहरे में चर्बी से भरी त्वचा को युवा और चमकदार दिखाने में मदद मिलती है. इसलिए, उन्होंने 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' के तहत चेहरे में वसा-व्युत्पन्न बाह्य कोशिकीय मैट्रिक्स इंजेक्ट करवाया.

डोनर से लिया गया अतिरिक्त फैट

ब्रायन का कहना है कि उनके शरीर पर अधिक फैट नहीं था जिसे इंजेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सके, इसलिए उन्होंने एक डोनर का फैट इस्तेमाल किया. इसके बाद जैसे ही फैट इंजेक्शन उनके चेहरे में लगाया गया, उसके चेहरे में सूजन आ गई और एक एलर्जिक रिएक्शन हो गया. उनका चेहरा इतना फूल गया कि वे देख भी नहीं पा रहे थे. हालांकि, सात दिनों के बाद उनका चेहरा सामान्य हो गया और अब वे अपने अगले प्रयोग की तैयारी कर रहे हैं.

calender
17 November 2024, 01:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो