'अगली गोली मालिक के माथे पर...' बीजेपी नेता के होटल पर फायरिंग: Video Viral
वीडियो में एक बदमाश होटल मालिक को धमकी देते हुए कहता है कि अगली गोली मालिक के माथे पर मारी जाएगी. वीडियो में एक व्यक्ति का नाम भी लिया गया, जो सचिन मलिक के नाम से पहचाना गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

Muzaffarnagar viral: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार की रात बीजेपी नेता नीतीश मलिक के होटल पर फायरिंग का मामला सामने आया है. यह घटना नई मंडी थाना क्षेत्र में स्थित संगम होटल पर हुई, जहां स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जानकारी के अनुसार, हमलावर शराब के नशे में धुत थे और उनकी होटल कर्मचारियों से बहस हुई थी. इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर गोलीबारी शुरू कर दी.
यह घटना शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे की है, जब कुछ युवक होटल पहुंचे और वहां के कर्मचारियों से बदतमीजी करने लगे. जब कर्मचारियों ने उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और किचन की ओर उनका पीछा किया. हालांकि, किसी तरह कर्मचारियों ने उन्हें शांत कर होटल से बाहर किया. लेकिन कुछ घंटे बाद, रात करीब 2 बजे वे फिर से स्कॉर्पियो में सवार होकर होटल पहुंचे और फायरिंग की. इस दौरान की घटना CCTV में कैद हो गई.
यूपी : मुजफ्फरनगर में BJP नेता नितिश मलिक के होटल पर फायरिंग। हमलावर ने भागते वक्त कहा– "बता दिए, अगली गोली माथे में ही मारूंगा"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 29, 2025
हमलावर ने क्रिमिनल ने सागर मालिक का नाम लिया, जिसने साल 2015 में कोर्ट के अंदर एक हत्या कर दी थी। @AnujTyagi8171 pic.twitter.com/4nMIvDW2F8
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
भाजपा नेता नीतीश मलिक, जो 2013-2017 तक भाजपा यूथ विंग के जिला अध्यक्ष रहे हैं, उन्होंने इस घटना को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार योगी आदित्यनाथ की है, लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं. उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है. नई मंडी क्षेत्र की सीओ रुपाली राव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.