सूप पिलाकर 5 लोगों को मारा, इरादा BF की हत्या का था; पुलिस क्यों कंफ्यूज?

Crime News: नाइजीरिया के एडो में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सूप पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. ऐसा तब हुआ जब एक लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी का मारने के इरादे से उसे जहरीला सूप पिलाना चाहा. आइये जानें पूरा मामला

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Crime News: प्यार में गुस्सा जब हद पार करता है तो कुछ आगे ही निकल जाता है. कई बार मामला हत्या तक पहुंच जाता है. एक ऐसा ही मामला नाइजीरिया के एडो राज्य से सामने आया है. यहां एक लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए कुछ ऐसा किया कि पांच लोगों की जान चली गई. लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के सूप में जहर मिला दिया. हालांकि, वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे पी लिया और कुल 5 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस लड़की को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

घटना में शामिल लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी के प्रति गुस्से में पारंपरिक मिर्च के सूप में जहर मिला दिया था. उसका इरादा सिर्फ अपने एक्स बॉयफ्रेंड को नुकसान पहुंचाने का था, लेकिन इस सूप को उसके चार और दोस्तों ने भी पी लिया. इनमें से दो उसके भाई और बाकी तीन दोस्त थे, जो इस साजिश के शिकार हो गए. इस जहरीले सूप का सेवन करने के बाद सभी पांचों की मौत हो गई.

पुलिस ने की गिरफ्तारी, जारी है जांच

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने लड़की को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. एडो राज्य के पुलिस प्रवक्ता मूसा यामू ने बताया कि अधिकारियों ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल ये माना जा रहा है कि मौतें खाने में मिले जहर से हुई हैं, लेकिन जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं जनरेटर से निकलने वाले जहरीले धुएं का असर तो नहीं था.

घर में मिला खौफनाक मंजर

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जब परिवार के लोग घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि एक कमरे में परिवार के सदस्य अचेत पड़े हैं. जब दरवाजा खोला गया, तो वहां का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था. सभी लोग जो उस कमरे में मौजूद थे, वे मृत अवस्था में पाए गए. अब पूरे मामले का खुलासा पुलिस की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हो पाएगा.

calender
02 November 2024, 02:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो