कोई आगे-पीछे नहीं, 2.5 करोड़ की संपत्ति, फिर भी इतने दुखी, किस्से पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ यूजर कमेंट सेक्शन में मजे लेते नजर आ रहे हैं. वहीं कई लोग उन्हें फ्रीलांस काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ऐसा लगता है कि वह एफबीआई के लिए काम करता है." आपको बता दें कि एफबीआई अमेरिका की घरेलू खुफिया एजेंसी और सुरक्षा सेवा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पैसा ही सब कुछ नहीं है. जो लोग ऐसा कहते हैं वे पूरी तरह ग़लत नहीं हैं. क्योंकि कभी-कभी बहुत सारा पैसा बहुत सारा तनाव और चुनौतियां लेकर आता है. इंटरनेट पर वायरल हुई एक पोस्ट में, एक रेडिट उपयोगकर्ता ने अपने तनाव के बारे में लिखा था. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन पर कोई कर्ज नहीं है और उनकी कुल संपत्ति करीब 2.5 करोड़ रुपये है. लेकिन फिर भी, अब वह निराश है.

अपनी पोस्ट में उस व्यक्ति ने अपने काम की समय-सीमा को भी तनाव का कारण बताया. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कोई पत्नी, बच्चे या माता-पिता नहीं हैं. व्यक्ति ने अपनी समस्या रेडिट पोस्ट में साझा की. लोग अब इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. रेडिट पेज r/personalfinanceindia पर @Proud-Connection1580 ने 'मैं अपनी नौकरी छोड़कर रिटायर होना चाहता हूं' शीर्षक के साथ अपने जीवन की वास्तविकता साझा की. 

यह पत्र में लिखा 

उस व्यक्ति ने लिखा कि मेरी उम्र 42 साल है और मैंने कभी शादी नहीं की, मुझ पर कोई आश्रित नहीं है, मेरे माता-पिता का बहुत पहले निधन हो गया. मेरा भविष्य में कभी भी शादी करने का कोई इरादा नहीं है. वर्तमान में मेरी कुल संपत्ति 2.5 करोड़ रुपये है. मेरे पास न तो घर है और न ही कार. कोई कर्ज भी नहीं. मैं कुछ समय के लिए अमेरिका में रहा, जिससे मुझे 62 वर्ष की आयु होने पर करों के बाद प्रति माह लगभग 1000 डॉलर (लगभग 85,660 रुपये) मिलेंगे. 

650 से अधिक ऐप्स मिले

मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगी हैं और मैं लगभग हर चीज से नफरत करने लगा हूं. मैं तकनीकी क्षेत्र में नहीं हूं और मेरे पास जो नौकरी है, वह आसानी से नहीं मिल रही है, इसलिए यदि मैं अपनी नौकरी छोड़ दूं तो भविष्य में ऐसी नौकरी पाना लगभग असंभव हो जाएगा. मेरा मासिक खर्च लगभग 50 हजार रुपये है. क्या मैं अब सेवानिवृत्त हो सकता हूं? इस रेडिट पोस्ट को लेखन के समय तक 650 से अधिक अपवोट प्राप्त हो चुके हैं. इस पोस्ट को टिप्पणी अनुभाग में लगभग ढाई सौ प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं.

यूजर्स लगातार कर रहें हैं कमेंट

उस शख्स की इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ यूजर्स कमेंट सेक्शन में मजे लेते नजर आ रहे हैं. वहीं कई लोग उन्हें फ्रीलांस काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ऐसा लगता है कि वह एफबीआई के लिए काम करता है." आपको बता दें कि एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) संयुक्त राज्य अमेरिका की घरेलू खुफिया एजेंसी और सुरक्षा सेवा है. एक अन्य यूजर ने कहा कि उसने कभी शादी नहीं की. कोई आश्रित नहीं. क्या आप निश्चित हैं कि वह सीआईए जासूस नहीं है? तीसरे यूजर ने लिखा कि अगर आप नौकरी के बारे में खुलकर बात करें तो शायद समाधान निकल आए. चौथे यूजर के अनुसार, 2.5 करोड़ रुपए कोई छोटी रकम नहीं है और 62 साल की उम्र के बाद 1,000 डॉलर की पेंशन बहुत ज्यादा है.

calender
16 April 2025, 09:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag