ऑटो ड्राइवर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, आशिकों के लिए है चेतावनी

Auto driver warning to passenger: सोशल मीडिया पर इन दिनों Oyo चर्चा में है. Oyo के बाद अब एक ऑटोरिक्शा चालक ने कपल्स (चाहे शादीशुदा हों या अविवाहित) को अपने अंदाज में चेतावनी दी है. देखिए वायरल पोस्ट..

calender

Auto Driver Viral Post: हाल ही में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का अनोखा पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ड्राइवर ने अपने ऑटो में सफर करने वाले कपल्स (चाहे शादीशुदा हों या अनमैरिड) को रोमांस करने से साफ मना किया है. तस्वीर में दिख रहे इस पोस्टर पर लिखे मैसेज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

'नो रोमांस इन ऑटो'

आपको बता दें कि इस पोस्टर में ऑटो ड्राइवर ने बड़े साफ शब्दों में लिखा है, ''नो रोमांस, दिस इज ए कैब, ना कि प्राइवेट प्लेस और ओयो. प्लीज, दूरी बनाए रखें और शांत रहें। इज्जत दो, इज्जत लो.'' यह संदेश उन कपल्स के लिए है, जो ऑटो में भी अपनी निजी हरकतों से बाज नहीं आते.

ओयो के बाद ऑटो ड्राइवर की सख्त पहल

वहीं आपको बता दें कि ओयो होटल्स के हालिया फैसले के बाद, जिसमें अनमैरिड कपल्स को रूम देने से मना कर दिया गया था, अब यह नया मैसेज उन लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. ड्राइवर का यह कदम लोगों का ध्यान खींच रहा है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इसके अलावा आपको बता दें कि इस पोस्ट को लेकर लोग अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''ऑटो वाले भैया को मेरी तरफ से सलाम.'' एक अन्य ने कहा, ''ड्राइवर का सम्मान करो, सवारी का सम्मान करो.'' वहीं, कुछ यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं, ''ओयो के बाद निब्बा-निब्बी को ऑटोवाले ने औकात दिखा दी.'' First Updated : Thursday, 09 January 2025