कोई भी मेरा कुछ नहीं कर पाएगा , नशे में धुत टीचर ने बच्ची के काटे बाल, VIDEO

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के एक प्राथमिक विद्यालय से एक हैरान कर देना वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 5 सितंबर टीचर डे वाले दिन का है. इस वीडियो में एक टीचर नशे की हालात में एक बच्ची के बाल काटते हुए नजर आ रहा है. बच्ची लगातार रोती हुई दिखाई दे रही है और उसकी एक दोस्त उसे सांत्वना देती हुई दिखाई दे रही है.

calender

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के एक प्राथमिक विद्यालय में टीचर डे पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसके चलते एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया. मामला यह है इस टीचर ने एक छात्रा के बाल काटकर उसे सजा दी थी. बताया जा रहा है कि टीचर नशे की हालत में था, जब उसने कैंची से लड़की के चोटीदार बाल काटे. इसक पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. मामले पर बोलते  हुए  जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि टीचर के खिलाफ दुर्व्यवहार के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है. शिक्षक की पहचान वीर सिंह मेधा के रूप में हुई है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मेधा को छोटी बच्ची के बाल काटते हुए दिखाया गया है. बच्ची लगातार रोती हुई दिखाई दे रही है और उसकी एक दोस्त उसे सांत्वना देती हुई दिखाई दे रही है. यह घटना सेमल खेड़ी स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई. बताया जा रहा है कि नशे में धुत टीचर ने एक ग्रामीण से भी बहस की. 

नशे की हालत में टीचर ने बच्ची के काटे बाल 

इस बीच वीडियो के वायरल होने के बाद आदिवासी विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने वीर सिंह मेधा को सस्पेंड करने का आदेश दिया. इस बीच स्कूल के पास रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वह वहां पहुंचा.  वहां पहुंचने पर उसने देखा कि शिक्षक नशे की हालत में बच्ची के बाल काटने में व्यस्त था. 

इस वजह से काटे बाल

रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति ने शिक्षक से इस बारे में बात की, जिसने दावा किया कि उसने बच्चों को सज़ा देने के लिए ऐसा किया क्योंकि वे पढ़ाई नहीं कर रहे थे.  इसके बाद ग्रामीण ने उसे लड़की के बाल काटने से मना किया और कहा कि वह उसका वीडियो रिकॉर्ड करेगा. कथित तौर पर टीचर  ने उसकी बात सुनने से इनकार कर दिया और उससे कहा, 'आप वीडियो शूट कर सकते हैं लेकिन कोई भी मेरा कुछ नहीं कर पाएगा.' 

टीचर को सस्पेंड करने का दिया आदेश  

इस बीच वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो  इसने जल्द ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया, जिसमें कलेक्टर भी शामिल थे, जिन्होंने अधिकारियों को मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया और टीचर  के निलंबन का आदेश जारी किया.  

First Updated : Friday, 06 September 2024