Viral News: दक्षिण भारत से एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ससुराल वालों ने अपने दामाद की खातिरदारी में 470 तरह के व्यंजन परोसे. इस भव्य सत्कार को देखकर लोग हैरान हैं और वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
भारतीय संस्कृति में दामाद का स्वागत बड़े सम्मान के साथ किया जाता है, लेकिन यानम में जो हुआ वह अतिथि सत्कार की नई मिसाल पेश करता है. दामाद के स्वागत में न सिर्फ व्यंजन बनाए गए, बल्कि इसे भव्य आयोजन का रूप दिया गया. इस वायरल वीडियो को एक्स पर @revathitweets नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है.
यह मामला केंद्र शासित प्रदेश यानम का है, जहां चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद अध्यक्ष मजेटी सत्याभास्कर और वेंकटेश्वरी ने अपनी बेटी हरिन्या और दामाद साकेत के लिए पहली संक्रांति पर विशेष आयोजन किया. इस मौके पर दामाद और बेटी के लिए एक बड़ी टेबल पर 470 तरह के व्यंजन परोसे गए. इन व्यंजनों में फल, मिठाइयां, सूखे मेवे, पेस्ट्री, ठंडे पेय और कई तरह के शाकाहारी पकवान शामिल थे. छोटी-छोटी कटोरियों में सजी इस दावत को देखकर दामाद साकेत भी भावविभोर हो गए.
उद्योगपति साकेत ने कहा, "ससुराल से पहली संक्रांति पर आने का न्योता मिला था. मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि मेरा इस तरह स्वागत होगा. इतने सारे शाकाहारी व्यंजन देखकर मैं चौंक गया और बहुत अभिभूत हुआ." उन्होंने ससुराल के शाकाहारी भोजन की विविधता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक यादगार अनुभव बन गया.
इस शानदार सत्कार का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, इसे देखने वालों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. लोग इसे अतिथि सत्कार की मिसाल बताते हुए दामाद और ससुराल वालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. First Updated : Tuesday, 14 January 2025