अब UPSC क्लियर करवाएंगे बजरंग बली, Video देख लोग बोले- अब भी एग्जाम ना निकले तो लानत है

इस वक्त ऑनलाइन क्लास चलाने वाले एक टीचर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षक हनुमान जी की वेषभूषा में छात्रों की क्लास लेते हुए नजर आ रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ऑनलाइन क्लासेज़ के बढ़ते दौर में, अब बहुत से मास्टर और टीचर्स अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ टीचर्स तो गाने गाकर पढ़ाई कर रहे हैं, तो कुछ अपनी क्लासेस को अजीब तरीके से पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स हनुमान जी का रूप धारण करके छात्रों को IAS की क्लास दे रहा है.

हनुमान जी बनकर IAS पढ़ा रहे टीचर का वीडियो वायरल

इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में वह हनुमान जी की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं और छात्रों को UPSC की तैयारी करवा रहे हैं. यह वीडियो देखकर कुछ लोगों ने इस मास्टर पर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना था कि इस तरह से भगवान का नाम लेकर यह लोग अपनी पहचान बना रहे हैं और गरीब छात्रों को धोखा दे रहे हैं.

लोगों ने इस वीडियो पर दी अपनी प्रतिक्रियाएं

कुछ यूज़र्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि "हनुमान जी आपको UPSC क्लियर करवा देंगे", और इसे मजाक का विषय बना दिया. एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया कि इन लोगों का मुख्य उद्देश्य केवल गरीब छात्रों को IAS का सपना दिखाकर उनका पैसा लूटना है. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि "भगवान का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल करना अनुचित है, यह धार्मिक भावनाओं का अपमान करता है."

सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चा

यह वीडियो @SuryalMiss नामक यूज़र ने शेयर किया था, जिसे कई अन्य लोगों ने भी शेयर किया. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया. इस पर काफी टिप्पणियाँ भी आईं, जिसमें लोग इस तरह की शिक्षा व्यवस्था को मजाक बनाने पर नाराज दिखे. यह वीडियो इस बात को उजागर करता है कि कैसे कुछ लोग भगवान के नाम का गलत इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर फेमस होने की कोशिश कर रहे हैं.

calender
02 December 2024, 12:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो