लो भाई देख लो मोदी का डांस, PM ने वीडियो शेयर कर लिखा- खुद को नाचना देख अच्छा लगा

PM Modi Drance Video: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को होने पर अब कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने (X) अकाउंट पर अपना एक पूराना वीडियो शेयर किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi Drance Video: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को होने पर अब कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने (X) अकाउंट पर अपना एक पूराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री को डांस करते हुए दिखाया है. . इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने भी मजेदार रिएक्शन दिया है.

खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया: मोदी

पीएम मोदी ने अपने डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया.चरम चुनावी मौसम में ऐसी रचनात्मकता सचमुच आनंददायक है!"

ऐसे ही एक मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बने मीम को लेकर कोलकता पुलिस ने रिएक्शन दिया था. उन्होंने मांग की थी कि यूजर्स अपनी पहचान का खुलासा करें.इसके साथ ही पुलिस की ओर से उसे नोटिस भेजा गया है. पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''आपको नाम और निवास सहित तुरंत अपनी पहचान का खुलासा करने का निर्देश दिया जाता है. अगर मांगी गई जानकारी का खुलासा नहीं किया जाता है तो आपके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 42 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्षमा करें लेकिन आप बहुत मुर्ख है: कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के (X) पर लिखा कि "ममता दीदी जी इसे कूल रहना कहते हैं, आप भी कभी चिल रहा करो, हमेशा गुस्से में रहती हो, बच्चों ने आपका डांसिंग मेम क्या बना दिया, आप तो उनको जेल में डालने लगी. तुम कितने मूर्ख हो!! कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन आप बहुत सख्त, कठोर और मूर्ख हैं."

calender
06 May 2024, 11:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो