कब्र में भी सुरक्षित नहीं हैं अब महिलाएं, ताबूत तोड़ महिला के शव से 'मुंडी' उखाड़ ले गए लोग

ताबूत में रखा महिला के शव से उसकी मुंडी गायब है. जब घटनास्थल की छानबीन की गयी तो कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर यह कि लाश की मुंडी ........

ब्राजील से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जिसको जान हर कोई हैरान है. जहां रियो - डी जनेरियो में स्थित एक कब्रिस्तान में पिछले वर्ष 2022 में एक महिला के शव को दफनाया गया था, जिसकी मौत गोली लगने की वजह से हो गयी थी. 

इस महिला का नाम सबरीना तबरेज - डी अल्मेडा था, जो 31 साल की थी. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने रीती - रिवाजों के साथ कब्र में दफनाया, उन्हें लगा कम से कम हमारी बेटी अब तो सुकून की नींद पायेगी. लेकिन कुछ ऐसे विकृत मानसिकता के लोग जिन्हें यह भी गवारा नहीं था. 

रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य नज़र आया सामने 

जिस कब्रिस्तान में अल्मेडा के शव को दफनाया गया था, वहां कुछ अजीबोगरीब और भयावह मंजर देखने को मिला. कब्रिस्तान के एक प्रशासक ने जब अल्मेडा की कब्र को देखा तो वह किसी ने खोद डाली थी और ताबूत को भी किसी ने तोड़ दिया था. जब उन्होंने ताबूत के अंदर झांका तो उन्होंने कुछ ऐसा देखा जिसको जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे. उन्होंने देखा की किसी ने उस महिला की लाश से मुंडी गायब कर दी है. इस बात की खबर तुरंत ही पुलिस को दी गयी.

क्रिमिनल एक्सपर्ट फैबियो बारबोसा टेक्सेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कब्र के अंदर रखा लकड़ी का ताबूत टुटा  हुआ मिला है और उस ताबूत में रखा महिला के शव से उसकी मुंडी गायब है. जब घटनास्थल की छानबीन की गयी तो कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर यह कि लाश की मुंडी की चोरी काला जादू करने के मकसद से की गई है. घटनास्थल पर महिला के सिर के स्थान पर एक मिट्टी का कटोरा रखा मिला है, जिसमें जली हुई चीज़ें भी मिली हैं. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश करनी शुरु कर दी है. 

पीछले साल गोली मारकर कर दी थी अल्मेडा की हत्या

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 2022 की अगस्त में अल्मेडा और उसकी मां की सोते समय किसी शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद मां तो बच गई लेकिन उनकी बेटी अल्मेडा की मौत हो गई थी. 

calender
30 July 2023, 06:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो