Trending News: किसी भी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए उनका बॉस एक अहम भूमिका निभाता है. बॉस से डांट खाना तो मानो हर कर्मचारी की जिंदगी का हिस्सा बन जाता है. अक्सर अपने सीनियर से डांट खाकर कर्मचारी चुप रहते हैं और अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं. लेकिन अब अमेरिका में एक ऐसी कंपनी ने सर्विस शुरू की है, जो कर्मचारियों को अपने बॉस पर गुस्सा निकालने का पूरा मौका देती है. इस कंपनी के जरिए अब आप अपने बॉस को डांट नहीं, बल्कि भयंकर डांट पड़वा सकते हैं.
क्या है ये अनोखी सर्विस?
अमेरिका में एक नई कंपनी, OCDA (Office Conflict Development Agency) ने एक बेहद अनोखी सर्विस लॉन्च की है, जिसमें कर्मचारी अपनी भड़ास अपने बॉस पर निकाल सकते हैं. जी हां, अब आपको अपने ऑफिस के बॉस से मिलकर डांटने की जरूरत नहीं, क्योंकि इस कंपनी की टीम आपके लिए यह काम करेगी. दिलचस्प बात यह है कि इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाला कर्मचारी अपनी पहचान को गुप्त रख सकता है, यानी उसकी पहचान उजागर नहीं होगी. इसके चलते वो बिना किसी डर के अपने बॉस पर गुस्सा निकाल सकते हैं.
कैसे काम करती है कंपनी?
OCDA के फाउंडर कैलिमर व्हाइट, जो एक स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर हैं, इस सेवा को संचालित करते हैं. सर्विस लेने के लिए सबसे पहले ग्राहक को कंपनी की ऐप्लिकेशन में आवेदन करना होता है. इसके बाद कंपनी का एक प्रतिनिधि, जो 'डांटने वाला एक्सपर्ट' होता है, सीधे ऑफिस में जाकर बॉस से भिड़ेगा. वह बॉस से चिल्लाकर और गालियां देकर ग्राहक की शिकायतें सुनाएगा. अगर ऑफिस में ये तरीका संभव नहीं है, तो उसे फोन के जरिए भी बॉस को फटकार लगाई जाएगी. इस अनोखी सेवा में गालियां देना भी एक अहम हिस्सा है, क्योंकि कंपनी की नीतियों में गाली देना जरूरी बताया गया है. सोशल मीडिया पर कंपनी के इस फनी और चौंकाने वाले तरीके के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं और यूजर्स इसे लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
कर्मचारियों के लिए राहत की खबर
कर्मचारी अब बिना किसी डर और घबराहट के अपनी शिकायतें सुना सकते हैं और बॉस को डांट खा सकते हैं. इस अनोखी सर्विस के जरिए कर्मचारी अपनी परेशानियों को बाहर निकाल सकते हैं और बिना किसी दबाव के अपनी बात कह सकते हैं. यह सेवा खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए राहत का एक जरिया बन गई है, जो किसी न किसी कारण से अपने बॉस से सीधे तौर पर शिकायत नहीं कर पाते थे.
क्या इस सेवा का असर होगा?
हालांकि यह सर्विस बेहद मजेदार और कुछ हद तक बेतुकी भी लग सकती है, लेकिन इसका कर्मचारियों पर सकारात्मक असर भी हो सकता है. जहां एक ओर यह सर्विस कर्मचारियों को एक मानसिक राहत दे रही है, वहीं दूसरी ओर यह बॉस और कर्मचारियों के रिश्ते पर एक नई रोशनी डाल सकती है. शायद इसके बाद ऑफिसों में सीनियर और जूनियर के बीच बेहतर संवाद और समझ पैदा हो. First Updated : Wednesday, 20 November 2024