Office Ka Video: 'ऑफिस में सोने की निंजा टेक्निक', शख्स को आई नींद, तो निकाला यह कमाल का जुगाड़, लोग हुए हैरान
Office Ka Video: सोशल मीडिया पर कई मज़ेदार वीडियोज में से एक नया एक दम तरोतराजा वीडियो हम आपकी खिदमद में पेश करने जा रहें हैं, जिसको देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
हाइलाइट
- यह जुगाड़ ऑफिस में आने वाली नींद की समस्या को दूर कराने में हेल्प करेगा।
Office Ka Video: अक्सर आपने देखा होगा कि कभी - कभी ऑफिस का काम करते - करते लोग इतना थक जाते हैं कि उन्हें वहीं पर नींद आने लगती है और वह नींद के झटके लेने लगते हैं। लेकिन ऑफिस में जागते रहना और काम करना उनकी मज़बूरी हो जाती है, जिसकी वजह से वह नींद को उड़ाने के लिए न जाने क्या नहीं करने लगते। जिसमें कोई कॉफी के कई कप खाली कर देते है तो कोई अपनी आँखों पर पानी के छींटे मार - मार कर खुद को फ्रेश महसूस कराने की कोशिश करते है।
शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़
लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो ऑफिस में आने वाली नींद की समस्या को दूर कराने में हेल्प करेगा। यदि आपको भी ऑफिस में नींद आती है तो इस जुगाड़ को जरूर ट्राई करें। तेज़ी से वायरल हो रहे इस शख्स ने नींद आने पर एक ऐसा जुगाड़ लगाया और किसी को मालूम भी नहीं
शख्स की पकड़ी गयी चोरी
तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो को यदि आप ध्यान से देखेंगे तो आपको कंप्यूटर पर जी जान से काम करता हुआ शख्स नज़र आएगा। देखने से लगता है यह आदमी अपने काम के प्रति काफी सेरियसनेस दिखा रहा है। लेकिन जब वीडियो थोड़ा आगे बढ़ता है तो आपको असलियत जानकर हैरानी होगी, हो सकता है की आप अपना सर पकड़ कर ही बैठ जाएं। दरअसल, जैसे ही कैमरा उस व्यक्ति के पास आता है तो मालूम होता है वह काम नहीं बल्कि बैठा हुआ ही मज़े सो रहा था। लेकिन किसी को पता न चले इसके लिए उसने अपनी बंद आँखों के ऊपर आँख जैसा ही मेकअप कर लिया था, जिससे लगे की वह आंख खोलकर अपना काम ही कर रहा है।
यूज़र ने दिए यह रिएक्शन
इस वीडियो को mokush555 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसको देख अब लोग काफी मज़े ले रहें हैं और लोटपोट हो रहें हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - ऑफिस में सोने की निंजा टेक्निक....... . वहीं लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक यूज़र ने लिखा - भाई यह क्या था, ऐसा कुछ तो हमने पहली बार देखा है। तो दूसरे ने लिखा - एकदम मस्त तरकीब है बॉस से बचने के लिए।