बाप रे बाप इतना बड़ा सांप! पेड़ पर चढ़ते अजगर का Video देख उड़ जाएंगे होश

Python Viral Video: सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ा अजगर पेड़ पर चढ़ता नजर आ रहा है. उसकी लंबाई और मोटाई देखकर लोग हैरान हैं. यह नजारा इतना डरावना है कि हॉलीवुड की एनाकोंडा फिल्म की याद आ जाए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Python Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वीडियो में एक विशालकाय अजगर को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा गया. इसकी  लंबाई और मोटाई देखकर लोग दंग रह गए. ये नजारा इतना खौफनाक है कि आपको एनाकोंडा जैसी हॉलीवुड फिल्मों की याद दिला देगा, लेकिन ये वीडियो फिल्मी नहीं बल्कि असली है. इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी सहम गए हैं और इसे बार-बार देख रहे हैं.

अजगर का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है. ये अजगर इतना बड़ा है कि पेड़ पर चढ़ते वक्त उसका दूसरा सिरा नजर ही नहीं आता. अगर आप इसे देखेंगे तो शायद रातभर सोने में भी मुश्किल हो सकती है.

वायरल हुआ अजगर की खतरनाक चढ़ाई का वीडियो

वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर तारिक पठान ने शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि विशालकाय अजगर धीरे-धीरे पेड़ पर चढ़ रहा है. उसकी लंबाई इतनी अधिक है कि वह सीधा खड़ा हुआ दिखाई देता है. इसके बाद वह पेड़ को कसकर पकड़कर कुंडली मारता है और चढ़ाई जारी रखता है. ये नजारा वाकई हैरान करने वाला है. तारिक पठान ने बताया कि यह अजगर अदरी गांव में देखा गया है.

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कई यूजर्स ने डर और चिंता जताई है. एक यूजर ने लिखा, "इतना बड़ा अजगर आखिर कहां से आया?" वहीं, कुछ लोग अदरी गांव के बारे में जानना चाह रहे हैं. एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि तुरंत विशेषज्ञों की मदद लेकर इस अजगर को जंगल में छोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि यह लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

calender
29 December 2024, 08:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो