Ajab-Gazab: जानवरों को लेकर अक्सर खबरें सामने आती हैं. जिसमें ज़्यादातर खबरें नाकारात्मक ही होती हैं. कहीं पर जानवरों के साथ बर्बरता के मामले सामने आते हैं तो कहीं पर जानवर के इंसान को मारने की खबरें सामने आती हैं. लेकिन आज आपके लिए जानवरों से जुड़ी एक पॉज़िटिव खबर लेकर आए हैं. ओला का तो हर किसी ने नाम सुना ही होगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ये कंपनी इन दिनों खूब चर्चा में है.
हर कंपनी में कर्मचारी रखे जाना आम बात होती है. लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी ने हाल ही में एक कर्मचारी रखा है जो बहुत ही खास है. इकना खास कि इसकी आईडी कार्ड को खुद कंपनी के CEO ने शेयर करके जानकारी दी है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर एक कुत्ते का आईडी कार्ड सेयर करते हुए लिखा कि 'नया सहयोगी अब ऑफिशियली आ गया है.'
भाविश ने अपनी ट्विटर पोस्ट में नए कर्मचारी के बारे में बताते हुए लिखा कि 'नया सहयोगी अब ऑफिशियली आ गया है.' असल में ओला ने एक कुत्ते को नौकरी पर रखा है जिसका कार्ड शेयर किया गया. उस कार्ड में एम्प्लॉयी कोड ‘440V’ रखा गया है. यह इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में स्टैंडर्ड वोल्टेज को दिखाता है. साथ ही उसका ब्लड ग्रुप ‘PAW +ve’ है. ID कार्ड पर उसका एड्रेस ओला इलेक्ट्रिक के बेंगलुरू दफ्तर का पता है. जानकारी के मुताबिक, बिजली की पोस्टिंग कोरमंगला ब्रांच में हुई है.
कंपनी की हो रही तारीफ़
भाविश के पोस्टकरते ही वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर लोग ओला की जमकर सराहना कर रहे हैं. इस पोस्ट को अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही 1900 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके पहले भी भाविश ओला दफ्तर के अंदर सो रहे 3 कुत्तों के साथ फोटो शेयर कर चुके हैं, जिसको भी लोगों ने बहुत पसंद किया था.
First Updated : Wednesday, 02 August 2023