मार्केट में आया 24 Carat Gold वाला ऑमलेट, वायरल वीडियो में देखें किसने किया ईजाद

24 Carat Gold Plated Omelette: आपने ऑमलेट तो जरूर खाया होगा. आमतौर पर इसे बनाने के लिए प्याज, नमक और मसालों का इस्तेमाल होता है. लेकिन आजकल कुछ वेंडर ऑमलेट में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. इनमें से एक डिश इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. यह कोई साधारण ऑमलेट नहीं, बल्कि सोने से बना ऑमलेट है.

calender

24 Carat Gold Plated Omelette:  आपने ऑमलेट तो जरूर खाया होगा. आमतौर पर इसे बनाने के लिए प्याज, नमक और मसालों का इस्तेमाल होता है. लेकिन आजकल कुछ वेंडर ऑमलेट में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. इनमें से एक डिश इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. यह कोई साधारण ऑमलेट नहीं, बल्कि सोने से बना ऑमलेट है. 

क्या आपने कभी 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड ऑमलेट का नाम सुना है? चौंक गए न? एक फूड व्लॉगर ‘लीव लिमिटलेस’ ने फेसबुक पर इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘सबसे महंगा 24 कैरेट गोल्ड का ऑमलेट.’

ऑमलेट बनाने की प्रक्रिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि वेंडर कैसे तीन अंडों में KFC के चूरा मिलाकर इस अनोखे ऑमलेट को तैयार कर रहा है. सबसे पहले वह तीन अंडों को तोड़कर उसमें कटा हुआ प्याज, मिर्च और मसाले डालता है. फिर वह 18 मसालों का सीक्रेट मिश्रण मिलाता है. सब कुछ अच्छे से फेंटने के बाद, वह एक क्वार्टर मक्खन के साथ ऑमलेट बनाने की तैयारी करता है. अंत में, दुकानदार 24 कैरेट गोल्ड वर्क चिपकाकर इसे ग्राहक को सर्व कर देता है.

सिकंदर आमलेट की दुकान

यह अनोखा ऑमलेट दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित सिकंदर आमलेट वाले ने बनाया है. सिकंदर की यह दुकान लगभग 65 साल पुरानी है और एग लवर्स के बीच चावड़ी बाजार की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. अपनी दुकान की लोकप्रियता बनाए रखने के लिए, सिकंदर नए-नए प्रकार के ऑमलेट बनाते रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी दुकान पर ऑमलेट की 150 से ज्यादा वैरायटी मिलती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से पता चलता है कि लोग ऐसे अनोखे और महंगे फूड आइटम्स के लिए उत्साहित हैं. चाहे 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड ऑमलेट हो या कोई अन्य इनोवेटिव डिश, ये फूड कल्चर का हिस्सा बनते जा रहे हैं. First Updated : Friday, 25 October 2024