Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जिस पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है. अब हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. इस वीडियो में एक पुलिस असर गौमूत्र पीता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अवाक रह गए. वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस अधिकारी ऐसे इशारा करते हुए नजर आ रहा है जैसे गाय का मूत्र पीना उसे मिला कोई 'आशीर्वाद' हो.
हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें गौमूत्र पीते हुए लोगों को देखा गया है. लेकिन, वायरल हो रहे इस वीडियो में जिस तरह पुलिसकर्मी गाय का मूत्र सीधे पी रहा है उसे देखकर कई लोगों हैरान है.
यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर 'रेडियोजेनोआ' नामक हैंडल से शेयर किया गया है. इसे अब तक 996K से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में पुलिस अधिकारी का आत्मविश्वास देखते ही बनता है, लेकिन लोगों की प्रतिक्रियाएं इस पर बंट गई हैं. कई लोगों ने इसे भारत की परंपरा और आस्था से जोड़ते हुए सराहा. तो वहीं, कुछ ने इसे 'घृणित' बताया और इस पर चुटकुले भी बनाए.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "यह हमें महाशक्तियां देता है." दूसरे ने लिखा, "यह भारत में सामान्य बात है. हिंदू इसे पवित्र मानते हैं."
एक और यूजर ने कमेंट में लिखा है, "मुझे यकीन नहीं कि मैं इसे देखना चाहता था."
आपको बता दें कि गाय के मूत्र को भारत में पारंपरिक चिकित्सा में लाभदायक माना जाता है. इसे एंटीबायोटिक और एंटीफंगल गुणों के लिए सराहा जाता है. हालांकि, इस वीडियो में सीधे गाय का मूत्र पीते देख लोग आश्चर्यचकित हैं. यह घटना कहां और कब की है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन यह चर्चा का विषय बन चुकी है. First Updated : Tuesday, 31 December 2024