आज भी जिंदा है ईमानदारी... शख्स के इस कदम पर आप भी बोल उठेंगे- 'वाह भई वाह'!

सतीश यादव नाम के एक लाइनमैन को घर लौटते वक्त सड़क पर एक बैग मिला. जिसमें कैश था, लेकिन शख्स ने उसे ईमानदारी से लौटाने का फैसला किया. उनका यह कृत्य ना केवल उनकी ईमानदारी को उजागर करता है, बल्कि समाज को भी एक बड़ा संदेश दे रहा है.

Simran Sachdeva
Simran Sachdeva

Inspirational story: ईमानदारी एक ऐसा मूल्य है जो ना सिर्फ आत्म-सम्मान को बढ़ाती है, बल्कि व्यक्तित्व को भी मजबूत बनाती हैं. लेकिन आजकल शायद लोग ईमानदारी तो दूर अपने स्वार्थ के लिए क्या कुछ नहीं करते, दूसरे लोगों के मान-सम्मान को भी दांव पर लगा देते हैं. लेकिन अभी भी कुछ लोग मौजूद हैं, जो लोगों को ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए प्रेरणादायक साबित होता हैं. कुछ ऐसा ही किया इस शख्स ने जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. 

घर लौटते वक्त हुई घटना 

सड़क पर चलते वक्त हमें काफी बार ऐसी चीजें दिखाई दे जाती हैं, जिसकी हमें उम्मीद नहीं होती. कुछ ऐसा ही वाकया 18 नवंबर को हुआ जब एक मामूली लाइनमैन सतीश यादव को एक बैग सड़क पर दिखाई दिया. ये घटना तब हुई जब सतीश यादव अपने नियमित काम को पूरा करते हुए अपने घर लौट रहा था. लालागुडा इलाके में हुआ ये वाकया, ना केवल उनकी ईमानदारी को उजागर कर रहा हैं, बल्कि समाज को भी ईमानदारी और जिम्मेदारी के लिए प्रेरित कर रहा हैं. 

कैसे मिला शख्स को बैग?

ड्यूटी खत्म करने के बाद सतीश यादव लालागुडा के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक मोटरसाइकिल उनके पास से स्पीड में निकल गई. तभी एक वहां एक बैग सड़क पर गिर गया. सतीश यादव ने बैग उठाया और आसपास उस मोटरसाइकिल सवार को ढूंढने के प्रयास करने लगा, लेकिन तब तक वो आदमी वहां से जा चुका था. 

बैग में क्या निकला?

जब उसने उस बैग को खोलकर देखा तो उसमें करीब दो लाख रुपये थे. जिससे देखकर वो थोड़ घबरा गया क्योंकि इतनी बड़ी रकम मिल जाना कोई आम बात नहीं है. उसने बिना लालच में आए इस बैग को लालागुडा पुलिस स्टेशन में जाकर सौंप दिया. ये वाकया ईमानदारी की मिसाल पेश कर रहा हैं. 

पुलिस अधिकारियों ने की सराहना 

इतना ही नहीं, पुलिस स्टेशन पहुंचने पर सतीश यादव की ईमानदारी की तारीफ भी हुई. पुलिस ने कहा कि कि इस तरह के कृत्य से समाज में ईमानदारी और जिम्मेदारी का संदेश जाता है. इस कदम के लिए सतीश की सराहना की गई. इसके साथ ही, कहा गया कि उनका ये कदम हमें सिखाती है कि यदि हम सही रास्ते पर चलें, तो ईमानदारी और अच्छे काम समाज को बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसे लेकर पुलिस का मानना है कि यदि समाज में हर कोई सकारात्मक कदम उठाए तो ये समाज के मूल्यों को मजबूत करने के लिए सबसे बढ़िया तरीका साबित होगा.
 

calender
19 November 2024, 06:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो