Muslim Woman Viral video: इस्लाम धर्म में विवाह और तलाक से संबंधित कई नियम और प्रावधान हैं, जो धर्म के शास्त्रों यानी कुरआन और हदीस में स्पष्ट रूप से बताए गए हैं. मुस्लिम विवाह की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक मुस्लिम महिला अपनी शादी के बाद तलाक और फिर उसके बाद की कहानी बता रही है.
महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि महिला अपनी तलाक के बाद कई बार विवाह करने की बात कह रही है. महिला का कहना है कि उसके ससुराल के लोग उसकी जिंदगी का मजाक बना दिए हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला महिला के तलाक और विवाह के बाद रिश्तों के असामान्य बदलावों की कहानी सुनाते हुए नजर आ रही है. महिला बताती है कि वो शादी होकर अपने पति के साथ ससुराल हुई थी लेकिन उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. इसके बाद उसके पति के भाई ने उससे शादी की लेकिन बाद में इससे भी तलाक हो गया और बाद में पूरे परिवार ने एक-एक करके उससे शादी की. महिला का कहना है कि उसके ससुराल के लोग उसकी जिंदगी का मजाक बना दिए हैं.
पहले महिला अपने पति से तलाक लेती है, फिर कुछ समय बाद वही महिला अपने पूर्व पति की मां बन जाती है. इसके बाद तलाक होने पर वह अपने पहले पति की भाभी बन जाती है. इस सिलसिले का अंत नहीं होता और वह फिर से अपनी पूर्व पति की देवरानी, चाची और अंत में सास बन जाती है.
बता दें कि इस्लामी कानून के तहत तलाक और पुनर्विवाह की स्वीकृति है, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं समाज में भ्रम और कई सवाल उत्पन्न करती हैं. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग इसे हास्यास्पद मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे इस्लामी विवाह और तलाक के नियमों पर सवाल उठा रहे हैं.
कई लोग इस वीडियो को मजाक के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे विवाह और तलाक की संवेदनशीलता से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसने समाज में विवाह और तलाक के नियमों पर एक नई बहस शुरू कर दी है. First Updated : Wednesday, 08 January 2025