हर 5 में से एक मर्द को पसंद नहीं आती महिला की योनि, सर्वे में सामने आया चौंका देने वाला खुलासा

Vagina: हाल ही में किए गए एक सर्वे में हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आए है. सर्वे में करीब 200 पुरुषों से महिलाओं की योनि को लेकर सवाल किए गए थे. सर्वे के नतीजों के मुताबिक हर 5 में से एक पुरुषों के जवाब नकारात्मक थे. इस सर्वे में पुरुषों से महिलाओं के वजाइना की उपस्थिति, गंध, स्वाद और कार्यक्षमता से जुड़े सवाल पूछे गए.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vagina: न्यू ब्रंसविक यूनिवर्सिटी के एक सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इस सर्वे में 200 पुरुषों से महिलाओं के वजाइना को लेकर उनके विचार पूछे गए. नतीजे बताते हैं कि हर 5 में से 1 मर्द महिलाओं के वजाइना को लेकर नकारात्मक सोच रखता है.

इस सर्वे में पुरुषों से महिलाओं के वजाइना की उपस्थिति, गंध, स्वाद और कार्यक्षमता से जुड़े सवाल पूछे गए. सवालों में यह भी शामिल था कि वे यह मानते हैं या नहीं कि "महिलाओं के वजाइना सुंदर होते हैं."

सर्वे के नतीजे

सर्वे के नतीजों के मुताबिक, ज्यादातर पुरुषों के लिए यह महत्वपूर्ण था कि सेक्स के दौरान कैसा महसूस होता है, न कि वजाइना कैसा दिखता है. गंध, स्वाद और संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी गई, जबकि शारीरिक विशेषताओं जैसे समरूपता या होंठों के आकार को कम महत्व दिया गया. लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि 20% पुरुषों ने महिलाओं के गुप्तांगों को लेकर नकारात्मक राय व्यक्त की.

महिलाओं पर असर

इससे पहले एक स्टडी में महिलाओं की अपने गुप्तांगों के प्रति नकारात्मक सोच का भी विश्लेषण किया गया था. सर्वे की लेखिका सैंड्रा बायर्स का कहना है कि पुरुषों की नकारात्मक टिप्पणियां महिलाओं की आत्म-छवि को प्रभावित कर सकती हैं. उन्होंने कहा, "पुरुषों की नकारात्मक सोच महिलाओं के यौन जीवन और आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचा सकती है. यह सामाजिक संदेशों का नतीजा हो सकता है, जो महिलाओं और पुरुषों दोनों के यौन कल्याण को प्रभावित करता है."

calender
05 December 2024, 08:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो