Video: पाकिस्तान की हसीना 'मथिरा का प्राइवेट वीडियो लीक', सोशल मीडिया पर मिली गालियों की बौछार! '

पाकिस्तान की टीवी स्टार मथिरा का एक प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है, जिससे वह इस समय विवादों में घिरी हुई हैं. वीडियो में मथिरा आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन पर जमकर गुस्सा निकाला है. मथिरा ने इसे फर्जी वीडियो करार दिया, लेकिन मामला अब तक बढ़ता ही जा रहा है. जानें, इस वीडियो के लीक होने के बाद मथिरा ने क्या कहा और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कैसे अपनी प्रतिक्रिया दी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: पाकिस्तानी टीवी स्टार और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मथिरा इन दिनों एक नए विवाद में घिरी हुई हैं. उनका एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है, जिसमें वह आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसके बाद मथिरा को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मथिरा के खिलाफ तीखे कमेंट्स किए हैं और उन्हें बुरी तरह से लताड़ा है.

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तानी टीवी होस्ट और मॉडल मथिरा के लीक हुए प्राइवेट वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की कुछ और हसीनाओं के प्राइवेट वीडियो लीक हो चुके थे, जिनमें मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान का नाम शामिल था. अब मथिरा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. वीडियो में मथिरा आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही हैं, जिससे वह काफी परेशान हो गई हैं. मथिरा ने इसे फर्जी वीडियो करार दिया और कहा कि लोग उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

मथिरा ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी और बताया कि लोग उनके फोटोशूट की तस्वीरों को जोड़कर उनका नाम बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'लोग मेरे नाम और फोटोशूट की तस्वीरों को गलत तरीके से जोड़ रहे हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है. प्लीज शर्म करो और मुझे इन बेकार बकवास से दूर रखो.'

क्या था वीडियो का असर?

जैसे ही मथिरा का वीडियो लीक हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "क्या तुम फेमस होने के लिए इस तरह की हरकतें कर सकती हो? सोचा नहीं था ऐसा करोगी.' एक और यूजर ने लिखा, "कितना नीचे गिरोगी मथिरा, ऊपर वाले से तो डरो.'' वहीं एक और यूजर ने कहा, "इस लड़की ने पूरे पाकिस्तान को बदनाम किया है. इन जैसी इंफ्लुएंसर का सोशल मीडिया हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए.''

इस वीडियो के लीक होने से एक बार फिर से डीप फेक वीडियो और डेटा के गलत इस्तेमाल पर बहस शुरू हो गई है. पिछले हफ्ते ही इम्शा रहमान का एक प्राइवेट वीडियो भी लीक हुआ था, जिसमें उन्हें विवादित स्थिति में दिखाया गया था. इम्शा पर यह आरोप लगे थे कि उन्होंने यह सब केवल पब्लिसिटी के लिए किया था. वीडियो के लीक होने के बाद इम्शा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को डीएक्टिवेट कर दिया था.

मथिरा का करियर और सोशल मीडिया प्रभाव

मथिरा सिर्फ एक टीवी होस्ट ही नहीं, बल्कि एक मॉडल, डांसर, सिंगर और एक्टर भी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मथिरा का नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस वीडियो के लीक होने से उनकी छवि पर बड़ा सवाल उठ रहा है. मथिरा का कहना है कि वीडियो को लेकर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की है. बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर उनका नाम बुरी तरह से बदनाम हो चुका है और यूजर्स लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं.

इस घटना ने सोशल मीडिया की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए हैं

यह मामला सोशल मीडिया के जरिए पब्लिसिटी के गलत इस्तेमाल और निजी जानकारी की सुरक्षा के मुद्दे को और भी अहम बना देता है. ऐसे मामलों के बढ़ने से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स और उनके यूजर्स के लिए एक बड़ा चेतावनी का संदेश है. क्या यह महज पब्लिसिटी स्टंट है या फिर एक गंभीर साइबर अपराध, यह तो आने वाला समय ही बताएगा. मथिरा के वीडियो लीक होने से अब तक जो हंगामा मचा है, वह साफ तौर पर दिखाता है कि सोशल मीडिया पर किसी की छवि को नुकसान पहुंचाने में किसी की भी भूमिका हो सकती है.

calender
19 November 2024, 12:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो