इसे कहते हैं नोटों की बारिश होना! पाकिस्तान में लड़के के पिता ने प्लेन बुक कर दुल्हन के घर कराई पैसों की बरसात, देखें Video

Pakistan Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इन दिनों इंटरनेट पर पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के पिता एक प्लेन को बुक कर लड़की वालों के घर पर नोटों की बारिश करवा देते हैं. वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

calender

Pakistan Viral Video: पाकिस्तान में हुई एक शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे  वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटे की शादी में पिता ने अनोखा तरीका अपनाते हुए पैसों की बारिश कराई. यह नजारा दुल्हन के घर के ऊपर हुआ, जहां एक प्लेन से नकदी गिराई गई. इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

जहां एक ओर लोग इसे पैसे की बर्बादी और दिखावे का नाम दे रहे हैं, वहीं कुछ इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं. इस वीडियो को X पर @amalqa_ नाम की यूजर ने 25 दिसंबर को पोस्ट किया था. पोस्ट होते ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इसे हजारों बार देखा जा चुका है.

दुल्हन के घर के ऊपर पैसों की बारिश

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लेन दुल्हन के घर के ऊपर से उड़ते हुए नकदी की बारिश कर रहा है. नीचे खड़े लोग इस नजारे को देखने के लिए प्लेन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. बारातियों के बीच ढोल-नगाड़ों की गूंज और उत्साह साफ झलकता है. करीब 70 सेकंड की इस क्लिप में प्लेन द्वारा पैसों की बारिश का यह अद्भुत दृश्य लोगों को हैरान कर रहा है.

लोगों के रिएक्शन

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है. जहां कुछ लोग इसे पैसे की बर्बादी करार दे रहे हैं और गरीबों में दान करने की सलाह दे रहे हैं, वहीं कुछ इसे केवल दिखावा बता रहे हैं. ट्विटर (अब X) पर एक यूजर ने मजाक में कहा, "अब ऐसा लगता है कि दूल्हा अपनी बाकी की जिंदगी अपने पिता का कर्ज चुकाता रहेगा." First Updated : Saturday, 28 December 2024