दिवाली के रोशनी से जगमगाया पाकिस्तान, मुस्लिम यूट्यूबर ने पहली बार मनाया ये त्योहार

Diwali in Pakistan: कराची के एक मुस्लिम यूट्यूबर, बिलाल हसन, ने पहली बार दिवाली का त्योहार मनाया. हसन ने अपनी इस अनोखी दिवाली यात्रा को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कराची के स्वामी नारायण मंदिर जाकर वहां के जश्न का आनंद लिया. हसन ने इसे अपने जीवन का सबसे खास अनुभव बताया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Diwali in Pakistan: दिवाली के रोशनी भरे त्योहार को इस बार दुनिया भर में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, और इस उत्सव की रौनक पाकिस्तान में भी देखने को मिली. कराची के एक मुस्लिम यूट्यूबर, बिलाल हसन, ने पहली बार दिवाली का अनुभव किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा. 

हसन ने अपनी इस अनोखी दिवाली यात्रा को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कराची के स्वामी नारायण मंदिर जाकर वहां के जश्न का आनंद लिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, और हसन ने इसे अपने जीवन का सबसे खास अनुभव बताया.

स्वामी नारायण मंदिर में पहली दिवाली

बिलाल हसन ने अपने वीडियो में बताया कि उन्होंने दिवाली का केवल नाम सुना था लेकिन कभी इसे मनाते नहीं देखा था. कराची के स्वामी नारायण मंदिर में जाकर, उन्होंने दिवाली के जश्न को करीब से देखा. मंदिर में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे, जहां परिवार और दोस्त मिलकर पटाखे फोड़ रहे थे और मिठाइयां बांट रहे थे. हसन ने कहा कि उन्होंने कराची में ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा था, हर कोने पर पटाखों की आवाज़ और रोशनी का माहौल था.

ईदी-स्टाइल का अनोखा तड़का

हसन ने इस दिवाली में ईदी-स्टाइल का तड़का जोड़ते हुए अपने दोस्तों को लिफाफों में छोटे उपहार दिए. उन्होंने बताया कि दिवाली की खुशियां साझा करने के लिए, उन्होंने यह अनोखी पहल की और बदले में दोस्तों से मिठाइयों का तोहफा भी मिला. हसन ने इसे मानवता और खुशी का प्रतीक माना और इसे अपने जीवन का एक अनमोल अनुभव बताया.

कराची में हिंदू समुदाय का जश्न

हसन ने बताया कि कराची, पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर, और सिंध प्रदेश हिंदू समुदाय का घर है, जहां दिवाली का जश्न बेहद जीवंत तरीके से मनाया जाता है. मंदिर में हर उम्र के लोग दिवाली का आनंद ले रहे थे. 

सोशल मीडिया पर दिल छूने वाला वीडियो

बिलाल हसन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोगों ने इसे मानवता, प्रेम और भाईचारे की मिसाल के रूप में देखा. हसन ने दिवाली के इस जश्न को देखकर खुशी जताई और कहा कि यह त्योहार वास्तव में लोगों को जोड़ने का काम करता है.

calender
04 November 2024, 09:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो